कुछ दिनों पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें एक महिला अपने आपको सऊदी अरब में एक शेख की कैद में बताती है। वीडियो में महिला लोगों से अपील करती नज़र आ रही रही थी। वो बता रही थी कि कैसे एक शेख के चंगुल में फंस गयी और सऊदी पहुँच गयी जहाँ उस पर जबरदस्त जुल्म ढहाये गए। उसको एक कमरे में बंद करके रखा, कई कई दिन उसको खाना नहीं दिया जाता था उसको मारा पीटा जाता था।
ये वीडिओ इतना वायरल हुआ कि भारतीय मीडिया ने इसको प्राथमिकता से दिखाया और मामला संसद भवन तक जा पहुंचा। जैसे ही मामला विदेश मंत्रालय के संज्ञान में आया उसको बचाने के लिए मंत्रालय ने सऊदी अरब के दूतावास से संपर्क साधा और महिला को शेख की कैद से आज़ाद करवाया गया।
अब उस महिला को भारत लाने की तैयारी चल रही है। महिला का नाम रीना बताया जा रहा है वो पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है।
शेख की कैद से आजाद होने के बाद रीना अब काफी सकून महसूस कर रही है और अब बस उसको भारत आने की जल्दी है।
रीना ने गत दिनों फेसबुक पर रो-रोकर भारत सरकार तथा सांसद भगवंत मान से अपने आपको शेख की कम्पनी से आजाद करवाकर भारत स्थित अपने परिवार के पास पहुंचाने की गुहार लगाई थी व मीडिया ने मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचाया था।
इस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जल्द से जल्द रीना को भारत लाने के आदेश जारी किए थे। रीना के बेटे हीरा लाल ने बताया कि केंद्रीय विदेश मंत्रालय की सहायता से सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास उसकी मां को शेख के चंगुल से आजाद करवा कर लेबर कोर्ट सऊदी अरब ले आया है। हमारी हर रोज उनके साथ बातचीत हो रही है। अभी तक यह नहीं पता चला कि वह कब सऊदी अरब से भारत वापस पहुंच रही है।