जनाधार की तलाश में मायावती। ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि प्रदेश में हुए लगातार दो विधनसभा एवं पिछले लोकसभा के चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती अपने खोए हुए जनाधार को तलाशने में जुट गईं हैं।
यूपी में इस बार जिस तरह से बसपा चुनावों में पिछड़ी इसको लेकर मायावती काफी चिंतन करना पड़ा क्योंकि बसपा सुप्रीमों पर कार्यकर्ताओं से अपेक्षा के काफी आरोप लगे हैं जिन्हें वो अब सुधारना चाहती हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में फिर से आना चाहती हैं। इसलिए बसपा सुप्रीमों मायावती ने अभी से लोकसभा चुनावों की तयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि 18 सितम्बर की रैली की सफलता के बाद अब मायावती 24 अक्टूबर से पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी। अक्टूबर से मई 2018 तक मायावती 13 रैलियां करेंगी, जिनमें से पांच रैली उप्र के अलग-अलग जिलों में होगी। पार्टी ने मायावती की रैलियों का खाका भी तैयार कर लिया है।
इसी क्रम में मायावती की अगली रैली 24 अक्टूबर को आजमगढ़ में होने जा रही है। यही कारण है कि मायावती रविवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंच गई हैं। दरअसल राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती ने हर महीने की 18 तारीख को मंडलीय सम्मलेन का फैसला किया था। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है।
अब मंडलीय सम्मलेन जिले में रैलियों के माध्यम से होंगे। इस बदली हुई रणनीति के तहत मायावती ने 18 सितम्बर को मेरठ में रैली की थी। इस रैली में मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। अगली रैली आजमगढ़ में 24 अक्टूबर को होगी। इस रैली में आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उप्र के अलावा मायावती देश के अन्य राज्यों में भी रैली करेंगी। इन रैलियों की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार, उ.प्र. में 24 अक्टूबर को आजमगढ़, 18 दिसम्बर को कानपुर देहात, 18 फरवरी को अलीगढ़, 18 मार्च को अयोध्या/फैजाबाद और 18 मई को लखनऊ में मायावती रैलियों को संबोधित करेंगी।
वहीं उप्र से बाहर की रैलियों की बात करें तो 24 नवंबर को भोपाल जोन, 26 नवंबर को बंगलुरु जोन, 1 दिसम्बर को जयपुर जोन, 28 जनवरी को पटना जोन, 4 फरवरी को दिल्ली जोन, 25 फरवरी को चंडीगढ़ जोन, 27 फरवरी को कांगड़ा जोन और 4 मार्च को उत्तराखंड जोन में रैलियां आयोजित होंगी।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.