पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी जवानों के बीच दिवाली मनाने LOC पहुँचे। पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनके साथ जमकर बातचीत की।
भारतीय सेना के जवान अपने परिवार से दूर, अपने सुख चैन को त्याग कर सीमा पर तैनात रहते हैं ताकि हम चैन से दिवाली मना सकें। पीएम मोदी पिछले तीन बार से दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाते आ रहे हैं। तो चौथी बार भी पीएम मोदी जवानों के साथ ही दिवाली मनाने एलओसी पर जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे। ज्ञातव्य है कि जवानों के त्याग को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। पीएम बनने के बाद मोदी हर साल दिवाली के मौके पर जवानों के साथ मौके पर मौजूद रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि पीएम बनने के बाद मोदी ने अपनी पहली दिवाली जम्मू कश्मीर के सियाचिन पहुंचकर जवानों के साथ मनाई। ज्ञातव्य है कि 20 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन पर तापमान माइनस पचास डिग्री होता है। इस दुर्गम मौसम में भी हमारे जवान यहां तैनात रहते हैं। जब पीएम मोदी यहां जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंंचे थे तो जवानों में एक नया जोश भर गया था।
प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने अपनी दूसरी दिवाली पंजाब में अमृतसर के डोगराई वॉर मेमोरियल में दिवाली मनाई.द्धयहां पर मौजूद जवानों के साथ उन्होंने पूरे जोश के साथ इस पर्व को मनाया।