Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / तो राहुल गांधी फिर से ट्रेंड करने लगे हैं, लोकप्रियता में भी हो रहा है खास इज़ाफा

तो राहुल गांधी फिर से ट्रेंड करने लगे हैं, लोकप्रियता में भी हो रहा है खास इज़ाफा

 

कांग्रेस पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी खासा इज़ाफ़ा देखने को मिला है।
आपको बता दें कि 2013-14 के बीच राहुल गांधी की लोकप्रियता जबरदस्त घटी थी और इन सबका कारण था पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में जबर्दस्त इज़ाफ़ा। लेकिन बीते एक साल में नोटबंदी और जीएसटी से पीएम मोदी की लोकप्रियता में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
लगातार गिरती अर्थव्यवस्था, पेट्रोल डीजल की दामों में वृद्धि, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी की मुख्य वजह हैं।

राहुल गांधी बीते कुछ समय से सरकार के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाएं हुए हैं वो हर मोर्चे पर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों से पहले जिस तरीके का चुनाव प्रचार किया या इमेज बल्डिंग के लिए पीएआर कंपनियों का सहारा लिया ठीक वैसे ही राहुल गांधी कर रहे हैं। अपनी गिरती इमेज को बचाने के लिए राहुल गांधी भरपूर कोशिश कर रहे हैं और इसमें वे काफी हद तक सफल भी होते नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी के आईटी सेल की वजह से राहुल गांधी 2013-14 के बीच सोशल मीडिया में इस कदर बदनाम हुए कि जैसे सभी कुछ उन्हीं की वजह से हुआ या हर मुसीबत की जड़ राहुल गांधी ही हो और 2014 में मोदी के जीतने का सबसे बड़ा कारण भी सोशल मीडिया का ये माध्यम बना।

भाजपा के आईटी सेल द्वारा बनाई गई राहुल की छवि अब दूसरी दिशा में जाती दिख रही है। आपको बता दें कि ख़बर 24 एक्सप्रेस की एक खबर जो पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के आक्रमक रवैये को बता रही थी उस खबर को ख़बर 24 एक्सप्रेस के वेब पोर्टल www.khabar24.tv पर महज़ तीन दिनों में 14,42,730 बार देखा गया। और सोशल मीडिया में इसको लगभग 50,000 बार देखा गया। इससे साबित हो जाता है कि लोगों का रुझान एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ जा रहा है या यूं कहें कि राहुल गांधी पीएम मोदी को लगातार टक्कर दे रहे हैं। खैर ये तो आने वाले चुनाव बताएंगे। 2019 में राहुल गांधी निर्णायक भूमिका में होंगे या मोदी फिर से बाजी मार जाएंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
ये पब्लिक है, सब जानती है। राहुल गांधी के बयान भी पब्लिक याद रखेगी तो पीएम मोदी की नोटबंदी और जीएसटी से देश के नुकसान को भी याद रखेगी।

 

***

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply