राहुल गांधी एक बार फिर प्रधानमंत्री पर बरसे। उन्होंने कहा कि पीएम बहाने बना रहे हैं। लोगों को डरा रहे हैं। राहुल गांधी अमेठी में हैं और मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बहाने बना रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था धड़ाम है। महँगाई ने देश को जकड़ लिया है। जीडीपी गिर रही है लेकिन मोदी जी बहाने बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपनी कमियां माननी चाहिए और उन्हें हल करने की कोशिशें शुरू कर देनी चाहिए।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को कहना चाहिए कि हमारे पास एक साल अभी और है और हम अपने वादों को पूरा करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि एक विपक्ष का नेता होने के नाते मैं उन्हें सलाह दूंगा कि उन्हें किसानों और रोजगार की दिक्कतों को खत्म करने पर खास ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन में प्रतिदिन 50 हजार रोजगार का सृजन होता है, जबकि मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया के बावजूद भारत में सिर्फ 450 नौकरियां ही बन पाती हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया न करवा पाना इस देश की सबसे बड़ी दिक्कत है।