Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / हनीप्रीत मामले में खट्टर ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना, तो सिद्धू ने किया पलटवार, सेवा में खुद लगे रहे इल्जाम दूसरों पर..

हनीप्रीत मामले में खट्टर ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना, तो सिद्धू ने किया पलटवार, सेवा में खुद लगे रहे इल्जाम दूसरों पर..

 

 

हनीप्रीत मामले में हरियाणा के सीएम खट्टर ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार हनीप्रीत को बचाने में लगी हुई थी। इस पर सिद्धू ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो सीएम खट्टर सबूत पेश करें। सिद्धू ने कहा कि वो और उनके मंत्री बाबा की सेवा में लगे हुए थे और इसी वजह से बाबा अब तक कानून के हाथ से बचते रहे।

सीएम खट्टर ने कहा कि हनीप्रीत के मामले में सबकुछ पंजाब के माध्यम से हुआ है, उन्होंने कहा कि यदि हनीप्रीत को पकड़ने में देरी हुई है तो इसमें पंजाब पुलिस का हाथ है।
हरियाणा सीएम ने कहा कि पंजाब पुलिस के माध्यम से सब कुछ हुआ है। लेकिन पंजाब पुलिस को इस मामले में हरियाणा पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूर दाल में कुछ काला है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब पुलिस पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद हनीप्रीत के बारे में पूरा खुलासा हो जाएगा। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि जिस वक्त हनीप्रीत गायब थी तब उसकी जानकारी पंजाब पुलिस को थी।

पहले एसवाईएल और अब हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर हरियाणा और पंजाब एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद दोनों राज्यों में राजनीतिक मतभेद की स्थिति बन गई है। दोनों राज्यों में बढ़ती दूरियों के बाद सियासत भी तेज हो गई है। उधर, पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सीएम खट्टर के आरोपों पर पंजाब पुलिस का बचाव करते नजर आए। सिद्धू ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं क्या उनके पास कोई सबूत है?

Check Also

The Conspiracy Behind Signature Reduction on Change.org

Whenever there is a movement for the rights of the poor, powerful forces try to …

Leave a Reply