Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / तीन तलाक़ मामले में बीजेपी का चेहरा बनी इस महिला को रोहिंग्या मुसलमानों के पक्ष में लिखना पड़ गया भारी, भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

तीन तलाक़ मामले में बीजेपी का चेहरा बनी इस महिला को रोहिंग्या मुसलमानों के पक्ष में लिखना पड़ गया भारी, भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

 

तीन तलाक़ के मुद्दे पर भाजपा का चेहरा बनीं इस महिला नेता को पार्टी ने उस वक़्त बाहर का रास्ता दिखा दिया जब इन्होंने अपने फेसबुक पर रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर अपना दुःख सार्वजनिक किया।
इस महिला नेता ने लिखा कि रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण मिलनी चाहिए।

आपको बता दें कि ये महिला नेता बीजेपी की असम यूनिट की बड़ी नेता बन गयीं। और 2014 के लोकसभा चुनावों में इनके चेहरे को तीन तलाक़ के मुद्दे पर इस्तेमाल किया गया।
इनका नाम बेनेजीर अरफान है ये तीन तलाक के मद्दस ए काफी लोकप्रिय हो गयी थीं इन्होंने आपने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर लोगों से म्यांमार सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल में शामिल होने की मांग की थी।
गौरतलब है कि, तीन तलाक के दौरान अरफान बीजेपी का प्रमुख चेहरा थी। वह स्वयं तीन तलाक मामले में पीड़ित हैं। गुरुवार को राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने अरफान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और एक लेटर भेजा, जिसमें पूछा गया था कि पार्टी आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न करे।

अरफान के बताया कि व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की घटनाओं का विरोध करती हूं और इसलिए मैंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, लेकिन पार्टी प्रमुख ने इस पर कार्रवाई कर दी। उन्होंने मेरे से एक बार भी अपनी स्थिति पर सफाई नहीं मांगी और मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई।

बेनेजीर ने इसके बाद पार्टी को एक क्षमा पत्र भी लिखा लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अपने फेसबुक पोस्ट में बेनेजीर अरफान ने लोगों से 16 सितंबर को म्यांमार से निकाले जा रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर होने वाली रैली में भाग लेने की अपील की थी।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply