आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं।
पीएम मोदी ऐसे ही देश के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री नहीं हैं। उनकी कई अच्छाइयाँ पीएम मोदी को बाकी से अलग करती हैं। सादगी पसंद पीएम मोदी जन्मदिन पर अपनी माँ का आशीर्वाद लेने नहीं भूलते। आज पीएम मोदी का जन्मदिन है। जहाँ पूरा भारत पीएम मोदी के जन्मदिन को मना रहा है वहीं पीएम मोदी अपनी माँ के चरण छू आशीर्वाद लेकर अपने काम की शुरुआत करते हैं।
ये पीएम मोदी की सादगी नहीं तो और क्या है। जो पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुका हो वो आज भी अपनी माँ के चरणों में है।
माँ का आशीर्वाद ले पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन करने के लिए निकल चुके हैं। खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर केवाड़िया में उतर नहीं पाया। जिसके चलते हेलीकॉप्टर को दाभोई में लैंड कराना पड़ा, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी यहां से सड़क के रास्ते से केवड़िया जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित करेंगे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 को इस बांध की आधारशिला रखी थी। हालांकि इसे बनने में 56 साल लग गए। यह कार्यक्रम नर्मदा जिले के केवड़िया गांव में होगा।
पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा था, ‘रविवार को सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित होगा। इस परियोजना से लाखों किसानों को फायदा होगा और यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।’
साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी पीएम की यह यात्रा महत्वपूर्ण है। एक सप्ताह के भीतर पीएम की यह दूसरी गुजरात यात्रा है। इससे पहले पीएम 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत के लिए जापानी पीएम शिंजो अबे के साथ यहां मौजूद थे।
साथ ही प्रधानमंत्री बांध के समीप ही बन रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टेचू आफ यूनिटी’ के निर्माण में हुई प्रगति का जायजा भी लेंगे। यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने जा रही है। पीएम इसके बाद नर्मदा महोत्सव के समापन कार्यक्रम और दाभोई की रैली में भी शामिल होंगे।