तापसी पन्नू ने बिकनी क्या पहनी कि लोग इतने भद्दे भद्दे कमेंट करने लग गए कि उन्हें आखिरकार जबाव देना ही पड़ा। पर्दे पर दमदार भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वां 2’ में बिकनी पहनी है जिसके बाद लोग उनको ट्रोल करने लग गए इस पर तापसी ने करारा जबाव दिया।
तापसी ने ट्विटर पर नए गीत ‘आ तो सही’ के प्रचार के लिए ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा कीं।
इसके बाद एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, तो ये भी क्यों पहने हैं। इन्हें भी उतार देती। तुम्हारा भाई कितना गर्व महसूस कर रहा होगा यह देखकर।’’
इसके बाद तापसी ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘‘सॉरी, भाई है नहीं, वरना पक्का पूछकर बताती। अभी के लिए बहन का जवाब चलेगा।’’
तापसी डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुड़वां 2’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 29 सितंबर को जारी होगी। इसमें वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिस जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।