भारतीय टीम ने श्रीलंका में जिस तरह अपने खेल का प्रदर्शन किया है वो किसी सर्वश्रेठ टीम से कम नहीं है। पहले टेस्ट मैचों में श्रीलंका के क्लीन स्वीप इसके बाद 5 वन डे मैचों की सीरीज़ में पांचों मैच जीतकर विराट जश्न।
भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि उसके सामने किसी टीम का ठहरना बड़ा मुश्किल है वो क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेठ टीम है।
विराट की कप्तानी बल्लेबाजी और सोच यही साबित करती है कि विराट भारतीय टीम को बुलंदियों तक ले जाएंगे।
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (5 विकेट) के बाद विराट कोहली (110*) के शतक की मदद से टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका को वन-डे सीरीज के पांचवें व अंतिम वन-डे में 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने पहली बार श्रीलंका का उसी की धरती पर वन-डे सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
टीम इंडिया विश्व की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने श्रीलंका का उसकी की धरती पर 5-0 से सफाया किया। अब दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और इसके बाद वन-डे सीरीज 5-0 से अपने नाम की।
श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में टीम इंडिया ने ओवर में विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कोहली के साथ एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच और सीरीज में कुल 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
श्रीलंका द्वारा मिले 239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। अजिंक्य रहाणे (5) और रोहित शर्मा (16) जल्दी-जल्दी आउट हुए। इसके बाद कप्तान कोहली ने मनीष पांडे (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। पांडे ने पुष्पकुमारा की गेंद पर आड़े बल्ले से शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई। थरंगा ने मिडविकेट पर उनका आसान कैच लपका।
यहां से कप्तान कोहली ने जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया जब जीत से दो रन दूर थी, तब जाधव को धनंजय डी सिल्वा ने विकेटकीपर डिकवेला के हाथों की शोभा बनाया। जाधव ने 73 गेंदों में 7 चौको की मदद से 63 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी में 116 गेंदों में 9 चौको की मदद से वन-डे करियर का 30वां शतक जमाया।
इसी के साथ वो वन-डे में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में वो सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। अब सचिन और विराट दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ 8-8 शतक जमाए। उल्लेखनीय है कि कोहली ने अपने करियर का पहला, 10वां, 20वां और 30वां शतक भी पूरा किया।
इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 49.2 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे। उन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं बुमराह ने 2, कुलदीप और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने अपने आखिरी 7 विकेट 53 रन पर गंवा दिए।
लहिरू थिरामाने श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 102 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने 55 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी कर श्रीलंकाई पारी को संभाला। लेकिन जैसे ही थिरामाने आउट हुए उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।