Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / जेडीयू खाली हाथ तो निर्मला सीतारमण बनीं देश की दूसरी महिला रक्षामंत्री, तो पीयूष गोयल के हाथ में रेल

जेडीयू खाली हाथ तो निर्मला सीतारमण बनीं देश की दूसरी महिला रक्षामंत्री, तो पीयूष गोयल के हाथ में रेल

 

मनीष कुमार। ख़बर 24 एक्सप्रेस।

मोदी की टीम में कुछ नए चेहरे शामिल हुए तो कुछ का जबरदस्त प्रोमोशन हुआ। इन सबमें सबसे बड़ा नाम रहा पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण का। पीयूष गोयल को रेलमंत्रालय मिला तो निर्मला सीतारमण देश को दूसरी महिला रक्षामंत्री बनीं।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रालय में फेरबदल के बाद प्रमोट हुए मंत्रियों और शामिल हुए नए चेहरों को मंत्रालयों की कमान सौंप दी गई है। निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय दिया गया है, वहीं लंबे समय से इस्तीफे की पेशकश के बाद सुर्खियों में रहे सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि रेल मंत्रालय पीयूष गोयल को दिया गया है।
देश की राजनीति में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है। गौरतलब है कि देश की पहली महिला रक्षामंत्री इंदिरा गांधी थीं। जिनके बाद निर्मला सीतारमण को यह मंत्रालय मिला है। मोदी कैबिनेट में सीतारमण के रक्षामंत्री पद की शपथ लेते ही बधाइयों का तांता लग गया। सीतारमण को ट्विटर पर पीएम समेत कई लोगों ने बधाइयां दी।

पीएम मोदी ने सीतारमण को रक्षामंत्री बनने की ढेर सारी मुबारकबाद दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने सहकर्मियों को यूनियन कैबिनेट में शामिल होने पर बधाई देता हूं।

कश्मीरी नेता उमर अब्दुल्ला ने भी सीतारमण को ट्वीट के जरिए बधाई दी है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘वाह सीधे एमओएस से कैबिनेट मंत्रिमंडल की रक्षा सीट तक पहुंचने के लिये बहुत-बहुत शुभकामनाएं, वेल डन सीतारमण जी।’

आंध्र प्रदेश की रहने वाली निर्मला सीतारमण वर्ष 2006 से भाजपा से जुड़ी हैं और पार्टी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।

ये है केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट :-

नरेंद्र मोदी : प्रधानमंत्री (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions;
Department of Atomic Energy;
Department of Space; and
All important policy issues; and
All other portfolios not allocated to any Minister.)

राजनाथ सिंह: गृह मंत्री
सुषमा स्वराज: विदेश मंत्री
अरुण जेटली: वित्त और कॉरपोरेट मामले
नितिन गडकरी: परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा मंत्रालय
सुरेश प्रभु: वाणिज्य व उद्योग
निर्मला सीतारमण: रक्षा मंत्री
पीयूष गोयल: रेल व कोयला
डीवी सदानंद गौड़ा: सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन
उमा भारती: पेजयल और स्वच्छता
रामविलास पासवान: उपभोक्ता मामले, खाद्य व जनवितरण
मेनका गांधी: महिला व बाल कल्याण
अनंत कुमार: रसायन, उर्वरक और संसदीय कार्य मंत्री
रवि शंकर प्रसाद: कानून, न्याय, इलेक्ट्रॉनिक व सूचना तकनीक
जेपी नड्डा: स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
अशोक गजपति राजू: नागरिक उड्यन
अनंत गीते: भारी उद्योग व लोक उपक्रम
हरसिमरत कौर बादल: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
नरेंद्र सिंह तोमर: ग्रामीण विकास, पंचायती राज व खनन
चौधरी वीरेंद्र सिंह: इस्पात
जुएल उरांव: आदिवासी मामले
राधामोहन सिंह: कृषि व किसान कल्याण
थावरचंद गहलोत: सामाजिक न्याय व अधिकारिता
स्मृति इरानी: वस्त्र व सूचना प्रसारण
हर्षवर्धन: विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण, वन व पर्यावरण परिवर्तन
श्रीप्रकाश जावड़ेकर: मानव संसाधन
धर्मेंद्र प्रधान: पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और कौशल विकास
मुख्तार अब्बास नकवी: अल्पसंख्यक कल्याण

 

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राव इंद्रजीत सिंह: योजना, रसायन व उर्वरक
संतोष कुमार गंगवार: श्रम व रोजगार
श्रीपद नाइक : आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, आयुष
डा़. जितेंद्र सिंह: पूर्वोत्तर विकास, पीएमओ, कार्मिक, जनशिकायत,परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष
डा. महेश शर्मा: संस्कृति, वन व पर्यावरण, पर्यावरण बदलाव
गिरिराज सिंह: सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम
मनोज सिन्हा: रेल राज्य मंत्री व कम्युनिकेशन
कर्नल राजवर्धन राठौर: युवा मामले, खेल व सूचना-प्रसारण
राजकुमार सिंह: ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा
हरदीप सिंह पुरी: शहरी व आवास
अल्फोंस कन्नंथम: पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक व सूचना तकनीक

आपको बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी मंत्रिमंडल में शामिल हो रही थी लेकिन मंत्रालय को लेकर पेच ऐसे फंसा कि नीतीश कुमार ना यहां के रहे ना वहां के। नीतीश कुमार के एनडीए के हिस्सा बन जाने के बाद भी उनका कोई भी सांसद मंत्रीमंडल में जगह नहीं बना सका।

 

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply