बाबा राम रहीम की ये कथित बेटी मुम्बई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया भागने की जुगत में थी लेकिन पुलिस ने इसके मंसूबों पर पानी फेर दिया और बलात्कारी बाबा की बेटी हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में आ गयी।
जी हाँ सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की खबरें वायरल हो रही हैं इनमें कितनी सच्चाई है ये तो तभी पता चलेगी जब बाबा की इस बेटी की गिरफ्तारी की सूचना सार्वजनिक होगी।
फिलहाल पुलिस तो यह कह रही है कि बाबा की ये बेटी मुम्बई में कहीं छुपी हुई है जिसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि कल शाम से ही इस बात सोशल मीडिया पर अपहाव फैल रही है कि डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सूचनाओं में बताया जा रहा है कि बलात्कारी बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसान को पंजाब और मुंबई पुलिस ने कार्रवाई कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल पंजाब ले जाया जाएगा। उसके बाद हनीप्रीत की कोर्ट में पेशी होगी।
आपको बता दें कि हनीप्रीत राम रहीम के बारे में बहुत कुछ जानती है। हनीप्रीत पर देशद्रोह, हिंसा करने के लिए उसकाने जैसे गंभीर आरोप हैं। हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस लुकआउट नोटिस पहले ही जारी कर चुकी थी। इसके बाद इंटरनेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि वह भेष बदलकर आस्ट्रेलिया भागने के प्रयास में थी। पुलिस द्वारा उसके पास से जब्त पासपोर्ट में उसका नाम प्रियंका तनेजा लिखा हुआ था। वह नर्स की ड्रेस पहने हुई थी। उसने बाल भी सफेद किए हुए थे।
हालांकि अभी तक यह बात सिर्फ अफवाह ही मानी जा रही है, लेकिन इस बारे में पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत के मुंबई में होने की सूचनाएं मिल रही हैं। उसे किसी भी समय हिरासत में लिया जा सकता है। उसके साथ बाकी चार लोगों के भी होने की संभावना है।