Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बच्चे की निर्मम हत्या कर नग्न अवस्था में शव जंगल में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बच्चे की निर्मम हत्या कर नग्न अवस्था में शव जंगल में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

आयुष पटेल की रिपोर्ट,
बदायूँ: यूपी के बेखौफ अपराधी, इन्हें ना पुलिस का डर है और ना इनके अंदर कोई भय। यूपी में जिस तरह अपराधियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से यूपी की जनता में खौफ पैदा होता जा रहा है।
बदायूँ में एक दिल देहला देने वाली घटना घटित हुई है। एक 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर शव को नग्न अवस्था में फैंकने की खबर है। आरोपी ने बच्चे की हत्या कर उसके चेहरे को बिगाड़ने की भी कोशिश की है। ये दिल दहला देने वाली घटना बदायूँ जिले की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
बच्चे का नाम अर्जुन मौर्य पिता सुरेंद्र मौर्य दाता गंज, बदायूँ निवासी बताया जा रहा है। बच्चा गुरुवार को अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही इस बच्चे को उठा लिया गया। शाम तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो बच्चे के माँ बाप ने पुलिस में इसकी शिकायत दी लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं निकला। खुद परिवार वाले भी बच्चे की खोजबीन में लग गए। काफी मशक्कत के बाद परिवार वालों को बच्चे का शव एक तालाब के किनारे नग्न अवस्था में मिला। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है आरोपी के साथ देखा बच्चे को देखा गया था। जिसके बाद बच्चा मिला ही नहीं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सलीम अहमद है, उसको गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

रिपोर्ट,
आयुष पटेल
बदायूँ, यूपी

 

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply