Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / हादसों की रेलगाड़ी… इस बार नागपुर मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस के डब्बे इंजन समेत पटरी से उतरे

हादसों की रेलगाड़ी… इस बार नागपुर मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस के डब्बे इंजन समेत पटरी से उतरे

 

 

हादसों की रेलगाड़ी, पटरी से उतरती रेलगाड़ी.. मात्र 12 दिनों में तीन रेल हादसे। भारतीय रेल की दुर्दशा इससे ज्यादा और क्या हो सकती है। हम बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक रेल की पुरानी रेल व्यवस्था को सुधारने की बात नहीं करते। दुनियाभर में रेल यातायात का आधुनिकीकरण हो गया है लेकिन भारतीय रेल अभी भी एक सदी पीछे वाले ट्रैक पर चल रही है।
आये दिन रेल हादसे, लोगों की जान पर बन आना ये भारतीय रेल की दिनचर्या सा बन गया है।
मंगलवार सुबह देश एक और रेल हादसे का गवाह बना। महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस टिटवाला के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में इंजन समेत 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं मिल रही है।

हादसे की वजह से लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित
खबरों के मुताबिक दुरंतो एक्सप्रेस नागपुर से चलकर मुंबई की ओर जा रही थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे की वजह लैंडस्लाइड भी हो सकती है। हादसे की वजह से लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।
ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कल्याण से रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। तो वहीं, स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक यह हादसा महाराष्ट्र के आसनगंज और वासिंद के बीच हुआ, जहां मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि पिछले दो सप्ताह में ये तीसरा रेल हादसा है। इससे पहले उत्कल एक्सप्रेस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तो वहीं, कैफियत एक्सप्रेस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें 7 को गंभीर चोट लगी थी।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply