सलमान खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली ज़रीन खान सलमान खान की अच्छी दोस्तों में गिनती रही है। जानकारों के मुताबिक कटरीना के बाद ज़रीन सलमान की गर्लफ्रैंड भी रहीं हैं लेकिन ये नज़दीकी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी।
इसके बाद ज़रीन खान ने अपने दम पर बॉलीवुड में काम ढूंढना शुरू कर दिया।
साल 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘अक्सर’ काफी सफल रही थी। उसके गाने तो सबकी जुबान पर थे। अब 11 सालों बाद ‘अक्सर’ का सीक्वल ‘अक्सर 2’ आ रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें टेलीविजन के चर्चित अभिनेता गौतम रोडे और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं।
‘लव, सेक्स और धोखा’ जैसे बोल्ड सब्जेक्ट को बॉलीवुड फिल्म मेकर्स लगातार उठाते रहे हैं। इसी कड़ी में ये अगली फिल्म है। ‘अक्सर’ फिल्म में हिमेश रेशमिया की आवाज में आया गाना ‘झलक दिखला’ काफी समय तक बड़ा चार्टबस्टर साबित हुआ था। ‘अक्सर’ फिल्म में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी के हॉट सीन्स ने जमकर चर्चा बटोरी थी, तो ‘अक्सर 2’ के ट्रेलर में भी खासी बोल्डनेस दिख रही है। ‘अक्सर 2’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर टिप्स ने जारी किया है। जिसमें अभिनव शुक्ला भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत महादेवन ही कर रहे हैं। उन्होंने ही ‘अक्सर’ फिल्म भी बनाई थी। इस फिल्म की कहानी के साथ ही प्रोड्यूसर भी अनंत ही हैं। फिल्म में म्यूजिक मिथून ने दिया है।