Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बाबा के भक्तों का आतंक, 40 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, दिल्ली, यूपी में धारा 144 तो हरियाणा में कर्फ़्यू

बाबा के भक्तों का आतंक, 40 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, दिल्ली, यूपी में धारा 144 तो हरियाणा में कर्फ़्यू

 

 

 

बाबा जैसे ही बलात्कारी साबित हुए वैसे ही बाबा के समर्थको ने आतंक मचाना शुरू कर दिया। बाबा राम रहीम, यानि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख। जो अपने को भगवान से कम नहीं मानते।
बाबा का साम्राज्य इतना बड़ा कि एक अच्छा खासा देश बन जाये। बाबा हरियाणा, पंजाब की सरकार बनाने में अहम भूमिका अपनाते हैं खासकर हरियाणा में। बाबा जो बोले समर्थक बिलकल वैसा ही करते हैं। बाबा ने मूवीज भी बनायी हैं जिनमें वे खुद हीरो रहे हैं। अपने समर्थकों के बीच अपने आपको भगवान बताते हैं वो जैसा आदेश देते हैं वैसा ही जाता है।
बाबा कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे लेकिन इस बार ऐसे फंसे कि इनका निकलना नामुकिन सा है।
15 साल से चले आ रहे इस केस में कई दाव पेच रहे। ये केस पूरी तरह राजनीति के भंवर में फंस गया था।
लेकिन अंत में सच्चाई की जीत हुई।

बाबा राम रहीम आरोपी साबित हो गए। अब बाबा या तो 7 साल के लिए जेल जाएंगे या अपनी सारी जिंदगी जेल में बिताएंगे।

जैसे ही बाबा आरोपी साबित हुए वैसे ही फैसले के खिलाफ उनके समर्थकों ने हाहाकार मचा रखा है जिसमें पंचकूला पल पल विरोध की आग में जल रहा है। वहीं दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इस आंदोलन की आग पहुंच चुकी है जिसके चलते राजधानी और यूपी सरकार पूरी तरह से चौकन्नी हो गई है। ये आग अब तक 40 लोगों को मौत के काल में ले चुकी है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।

राम रहीम के समर्थकों के भारी उत्पात के चलते यूपी और दिल्ली में आज धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि हरियाणा के कई इलाकों में पहले से ही बवाल के चलते कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला से शूरू हुए उत्पात की आग सबसे पहले हरियाणा से दिल्ली पहुंची जहां दिल्ली के पू्र्वी इलाके आनंद विहार, नंद नगरी और अशोक नगर में डेरा समर्थकों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यहां तक आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेल के दो डिब्बों को भी फूंक डाला।

जिसके कारण दिल्ली के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध कर दिये गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढील ना दी जाए।

वही, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के इस आंदोलन से कान खडें हो गए हैं। यूपी सरकार ने स्थिति को काबू लाने के लिए दिल्ली एनसीआर में आने वाले इलाकों में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं। जिसमें आज गाजियाबाद नोएडा, शामली, बागपत आदि क्षेत्रों में एतियहात धारा 144 लागू कर दी गई है।

बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों की हिंसा के चलते गाजियाबाद में आज भी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

सीआरपीसी (Code of Criminal Procedure) के तहत आने वाली धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है। इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है।

और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है।

 

धारा-144 का उल्लंघन करने वाले या इस धारा का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा-107 या फिर धारा-151 के तहत की जा सकती है।

इस धारा का उल्लंघन करने वाले या पालन नहीं करने के आरोपी को एक साल कैद की सजा भी हो सकती है। वैसे यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत हो जाती है।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply