जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला पुलिस लाइन पर फिदायीन हमला हुआ है। जिसमें सीआरपीएफ 8 जवानों के शहीद होने की खबर है। शहीद हुए जवानों में 4 जवान सीआरपीएफ और 4 जम्मू कश्मीर पुलिस के है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। घटना शनिवार सुबह हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले से पहले दो से तीन संदिग्ध आतंकियों को पुलिस लाइन इलाके में देखा गया, जिसके बाद उन्हें खत्म करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी की है। मौके पर से 36 परिवारों से घर खाली करवाया गया है।मुठभेड़ के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी है।
जम्मू और कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रहा ऑपरेशन अब आखिरी चरण में है। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।