देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक का सबसे महंगा चुनाव। लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदान आज सुबह संसद भवन और प्रत्येक राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10.0 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 5.00 बजे तक होगा।
एनडीए के उम्मीदवार कोविंद को जीत का भरोसा तो विपक्ष की मीरा आंकड़ों में पिछड़ी।
सोमवार को होने वाले मतदान में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार के खिलाफ जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। निर्वाचक मंडल के कुल मतों की संख्या 10,98,903 है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को 63 फीसदी से अधिक मत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए सोमवार को राज्यों की 31 विधानसभाओं और संसद में वोट डाले जाएंगे। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान में 4076 विधायक और संसद के दोनों सदनों के 776 निर्वाचित सांसद हिस्सा लेंगे।
इस चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि राजग उम्मीदवार के पक्ष में अधिक दलों के आ जाने से बस इतनी उत्सुकता बची है कि हार और जीत का अंतर कितना होगा।
मतदान से ठीक एक दिन पहले राजग उम्मीदवार कोविंद ने जहां गठबंधन के सांसदों को संबोधित किया वहीं विपक्ष की उम्मीदवार कुमार ने समर्थन देने वाले 17 दलों के सांसदों के साथ बैठक कर समर्थन मांगा। मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी।
दोनों उम्मीदवारों को मिले घोषित समर्थन के आधार पर बात करें तो राजग उम्मीदवार के पक्ष में इस समय करीब 64 फीसदी और विपक्ष की उम्मीदवार के पक्ष में 34 फीसदी मत हैं। ऐसे में राजग उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।
खास बात यह है कि इस चुनाव में दोनों प्रतिद्वंद्वी दलित समुदाय के होने के साथ-साथ वकालत के पेशे से जुड़े रहने के कारण संविधान के अच्छे जानकार हैं। गौरतलब है कि आजादी के बाद से अब तक 14 बार राष्ट्रपति चुनाव हुए। इनमें 13 व्यक्ति सर्वोच्च पद पर पहुंचे। दो बार राष्ट्रपति बनने का सम्मान सिर्फदेश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को मिला।
चूंकि राष्ट्रपति चुनाव में व्हिप जारी नहीं होता इसलिए इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग की व्यापक संभावना रहती है। इस चुनाव में जहां उत्तर प्रदेश में सपा दो गुटों में बंट गई है, वहीं त्रिपुरा के टीएमसी विधायकों ने राजग उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की घोषणा की है। भाजपा को उत्तर प्रदेश में कुछ बसपा विधायकों से भी समर्थन हासिल होने की उम्मीद है। पार्टी के रणनीतिकारों का दावा है कि राजग उम्मीदवार को 66 फीसदी से अधिक मत मिलेंगे।
यूं तो 48.5 फीसदी वोट के कारण राजग की स्थिति पहले से मजबूत थी। मगर जदयू ने पाला बदल कर तो बीजेडी, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों ने राजग का समर्थन कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। जरूरत से बहुत ज्यादा वोट का इंतजाम हो जाने के कारण शुरुआती दौर में तेवर दिखा रही शिवसेना ने भी राजग उम्मीदवार के पक्ष में खड़ा होने में ही अपनी भलाई समझी।
इस चुनाव में संसद में 5 विधायक भी वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने 4 विधायकों को दूसरे राज्य की विधानसभा में तो राज्यसभा के 14 और लोकसभा के 41 सांसदों को अपने राज्यों के विधानसभाओं में वोट डालने की इजाजत दी है। चुनाव के लिए बैंगनी रंग के कलम का इस्तेमाल होगा।
***
ख़बर 24 एक्सप्रेस