Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अमेरिका में फिर मोदी-मोदी टीवी से लेकर अखबार तक हर जगह छाए मोदी

अमेरिका में फिर मोदी-मोदी टीवी से लेकर अखबार तक हर जगह छाए मोदी

 

 

पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा पर हैं और इस भाव के अमेरिका के खास मेहमान भी हैं। ट्रंप ने उन्हें खास न्यौता देकर उन्हें अपना मेहमान बनाया है। आपको बता दें कि आज ट्रंप ने ये भी कहा कि वो भारतीय प्रधानमंत्री की राह देख रहे थे। और वो पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
पीएम मोदी दुनियाभर की मीडिया के आंख का तारा बन गए हैं ऐसा कोई चैनल या न्यूज़ पेपर नहीं जहां मोदी की तारीफ के पुल ना बंधे हों।

 

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूज स्ट्रीट जर्नल में लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी पूरी दुनिया के लिए अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेख में साफ कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच सिर्फ सामरिक साझेदारी ही नहीं बढ़ रही, बल्कि व्यापारिक साझेदारी भी नए स्तर पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में भारतीय हवाई सेवा प्रदाता कंपनियां 200 से अधिक अमेरिकी यात्री विमान खरीदेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेख में जीएसटी को भी जगह दी है और लिखा है कि जीएसटी की वजह से पूरे देश में टैक्स की दरें एक समान हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि दोनों ही देशों के बीच करीब 115 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है। ये आगे कई गुना बढ़ेगा। भारतीय कंपनियां अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में $15 बिलियन डॉलर निवेश कर चुकी हैं, जो अमेरिका के 35 राज्यों में फैली हैं। वहीं अमेरिकी कंपनियां भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुकी हैं।

प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखा है कि भारत-अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बेहद अहम है। दोनों ही देशों का मुख्य ध्यान अपनी सामाजिक सुरक्षा के साथ ही पूरी दुनिया को आतंकवाद से बचाना भी है।

लेख में नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि भारत उर्जा के क्षेत्र में कम से कम 40 बिलियन डॉलर का आयात अमेरिका से करेगा। यही नहीं, 200 से अधिक अमेरिकी विमान भारतीय हवाई यात्रा प्रदाता कंपनियों के बेड़े से भी जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि दुनिया भर में अर्थव्यवस्था को लेकर अस्थिरता के बीच भारत और अमेरिका विकास और आविष्कार के इंजन साबित होंगे। गौरतलब है कि आज देर रात नरेंद्र मोदी और डोनल्ड ट्रंप के बीच करीब 20 मिनट कर वन-टू-वन बातचीत होगी। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच आतंकवाद से निपटने, व्यापार बढ़ाने के साथ ही आपसी साझेदारी विकसित करने पर जोर होगा।

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply