Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / चंद्रशेखर के समर्थन में भीम आर्मी का प्रदर्शन, जंतर मंतर पर जुटे हज़ारों लोग

चंद्रशेखर के समर्थन में भीम आर्मी का प्रदर्शन, जंतर मंतर पर जुटे हज़ारों लोग

 

भीम आर्मी के संस्थापक की गिरफ्तारी और दलितों पर अत्याचार के मामले में जंतर मंतर पर हज़ारों लोगों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रदेशों के लोगों और संस्थाओं ने हिस्सा लिया।

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की गिरफ़्तारी को लेकर भीम आर्मी के लोगों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया, लगभग 70 से 80 हज़ार लोगों की भीड़ ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया, आपको बता दें कि यूपी के सहारनपुर की हिंसा के बाद वहां जमकर अत्याचार हुआ था, महिलाओं की इज्ज़त लूटी गयी, कइयों को जिन्दा जला दिया गया, लोगों को सरेआम गोली मारी गयी जिस वजह से दलितों ने संगठित होकर इसका जबरदस्त विरोध किया जिसमें भीम आर्मी का नाम सामने आया। लेकिन पुलिस ने उल्टा दलितों एवं भीम आर्मी के लोगों पर ही केस लगा दिया और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद को हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके चलते दलितों में आक्रोश और बढ़ गया। इसी का नतीजा है कि हज़ारों लाखों की तादात में चंद्रशेखर के समर्थन में जंतर-मंतर पर युवा और आमलोग इकट्टे हुए।

 

भीम आर्मी के बैनर तले रविवार को दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में युवक उतरे और उत्तर प्रदेश में हुई जातीय हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को रिहा करने की मांग की। पिछले एक महीने से कम समय में दूसरी बार इस तरह का प्रदर्शन हुआ। करीब 70 से 80 हज़ार लोगों की भीड़ न प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में चंद्रशेखर की मां कमलेश देवी, भाई भगत सिंह, भीम आर्मी के राष्ट्रीय सरंक्षक जे भगवान जाटव, युवा शक्ति दल के लोग और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशी राम की बहन स्वर्ण कौर सहित अन्य शामिल थे।

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समीति (उत्तरप्रदेश) के सचिव एडवोकेट हर्ष उदयचंद्रा ने बताया कि चंद्रशेखर की गिरफ़्तारी और दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 1 लाख से ऊपर की भीड़ ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और चंद्रशेखर की रिहाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि जिन मामलों में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को गिरफ़्तार किया गया है वो सब फर्ज़ी हैं। चंदे की बात को भी हर्ष उदयचंद्रा ने नकारा, कहा कि पहली बात तो भीम आर्मी का कोई अकाउंट नहीं है और दूसरा चंदरशेखर के अकाउंट में भी ऐसा कोई पैसा जमा नहीं हुआ है जो अवैध रूप से हो। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर या दलितों के ऊपर अत्याचार के मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच करा ली जाए अगर इसमें भीम आर्मी या दलितों की कोई भी गलती निकले तो हम सब फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हैं लेकिन हम दलित ऐसे कब तक जुल्म सहते रहेंगे। हर्ष कहा कि यूपी पुलिस दोषियों को छोड़ रही है और निर्दोषों को जेल में दाल रही है, उन्होंने कहाँ कि यूपी पुलिस दबाव में काम कर रही है वरना दलितों पर अत्याचार के मामले में उल्टा दलितों पर ही कारवाही नहीं होती।

 

आपको बता दें कि भीड़ का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि संसद मार्ग पुलिस स्टेशन और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सम्मेलन केंद्र के बीच का रास्ता नीले रंग में रंग गया और ‘जय भीम ‘ के नारों से गूंज रहा था। सुबह दस बजे से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से आए प्रदर्शनकारी जमा होने शुरू हो गए थे।
चंद्रशेखर भीम आर्मी की के संस्थापक की चंदरशेखर की माँ कमलेश देवी ने कहा, ‘मैं अपने बेटे को रिहा किए जाने तक प्रदर्शन करुंगी, धरने पर बैठूंगी और साथ ही अनिश्चितकालीन उपवास करुंगी। हम लड़ेंगे। मुझे नरेंद्र मोदी सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, खासकर इसलिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ के उदय के साथ दलितों अत्याचार और हिंसा शुरु हुई।”

पेशे से वकील चंद्रशेखर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ठाकुरों एवं दलितों के बीच हुए संघर्ष में उनकी कथित भूमिका के लिए हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में गत आठ जून को उत्तर प्रदेश कार्य बल ने गिरफ्तार किया था। और इसी विरोध में दलितों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस

अगर आपको इस ख़बर से कोई शिकयत है, सुझाव हैं या इस ख़बर के विषय में और ज्यादा जानकारी आप हमें देना चाहते हैं तो आप हमें फ़ोन कर सकते हैं या मेल कर सकते हैं।

मनीष कुमार

MAIL: manish@khabar24.co.in

#Ph : +91 9654663551, 9654969006

 

 


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

“इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, 'उसे फांसी होनी चाहिए'

Leave a Reply