आज शख़्सियत में हम एक ऐसे इंसान की बात करेंगे जिसने अपनी मेहनत और विश्वास के दम पर इस रुपहले परदे पर बहुत कुछ किया और सभी को दिखा दिया कि अगर हौसलों में जान हो और उन्हें पूरा करने की हिम्मत हो तो सभी सपने पूरे होते है।
“अगर देखना चाहते हो
तुम मेरी उड़ान को,
तो जाओ जाकर थोड़ा
ऊँचा करो इस आसमान को।”
बिलकुल ऐसी ही हिम्मत रखने वाली बिंदास गर्ल और कोई नहीं बल्कि सबकी चहेती कनक यादव हैं। कनक यादव आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। शख़्सियत में हम कनक यादव के बारे में बात करेंगे और इनके संघर्ष और सफलता के बारे में आप सभी को बताएँगे।
फिल्म अभिनेत्री कनक यादव सोनी, सहारा वन, ज़ी टीवी, कलर्स जैसे बड़े बैनर, चैनल्स पर कई धारावाहिकों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने दूरदर्शन चैनल के लिए मशहूर सीरियल में नैंसी का किरदार निभाया, इस सीरयल में उन्होंने फिल्म अभिनेता रजा मुराद की डॉक्टर का रोल प्ले किया।
इन दिनों कनक यादव यादव मीडिया और सोशल साइट्स पर खूब छाई हुई हैं।
कनक यादव के मुताबिक उनके शुरूआती दिन काफी संघर्षों से भरे रहे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
दूरदर्शन चैनल पर सीरियल “दिल आशना है” इस सीरियल में इन्होने मुस्लिम लड़की नसीमा का किरदार निभाया कनक के मुताबिक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन कनक यादव ने इस किरदार को बखूबी निभाया।
कनक यादव ने हिंदी फिल्म “दा लास्ट टारगेट” में काफी अच्छा काम किया है, इस फिल्म में मिलिंद गुणाजी, मुस्ताक खान, अरुण बख्शी, ब्रिजेश त्रिपाठी आदि थे।
कनक ने एकता कपूर की फ़िल्म “क्या सुपर कूल है हम” में पारो के नाम का किरदार निभाया इस फिल्म में तुषार कपूर के साथ इनका पहला सीन था।
कनक यादव कई कॉन्टेस्ट का भी हिस्सा बनी हैं और बहुत सारे ख़िताब अपने नाम किये है। कॉलेज टाइम में कनक ऑटो एक्सपो और कई फैशन शोज का हिस्सा भी रही हैं।
छत्तीसगढ़ की फिल्म ” मोर गांव ” जो कि हिंदी में थी उसमें कनक यादव ने मोहन जोशी जी के साथ काम किया।
ज़ी टीवी के शो पुनर्विवाह मैं गुरमीत की सेकेट्री का रोल प्ले किया।
एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर मशहूर हुए शो “महिमा शनिदेव” में लक्ष्मी माता का रोल प्ले किया। ये शो इस चैनल का सबसे बड़ा हिट शो था।
“जय जय बजरंग बली” में रोहिणी देवी का किरदार निभाया।
ज़ी टीवी के एक सीरियल “गौतम बुद्धा” में नीरू का किर्दार निभाया।
क्राइम पेट्रोल,सावधान इंडिया जैसे फेमस टीवी शो में भी कई किरदार निभाए हैं।
कनक यादव ने अपनी पढ़ाई मेरठ, गाज़ियाबाद और हिसार में पूरी की है। कनक ने कंप्यूटर साइंस से एमसीए किया है।
ये स्कूल में हर प्रतियोगिता में भाग लेती थी, इनको एक्टिंग का शौक शुरू से ही था।
कनक यादव को देशभक्ति और प्रेणादायक फ़िल्में काफी पसंद हैं। क्रांति, तिरंगा इनकी मनपसंद फिल्मों में से हैं।
एक्टिंग के मामले में मनोज कुमार और गोविन्दा को काफी पसंद करती हैं और इनकी फ़िल्में इनको पसंद हैं।
अभिनेत्रियों में रेखा और श्रीदेवी इनकी फेवरेट हीरोइन हैं।
आज कनक यादव अपने काम से पहचानी जाती हैं और इनका परिवार भी कनक के ऊपर नाज़ करता है।
हम ईश्वर से यही कामना करते है कि कनक यादव ऐसे ही अपना और अपने परिवार का नाम आगे बढाती रहें और इनके फेन्स में इज़ाफ़ा होता रहे। आप अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ें, आपके सारे सपने हक़ीक़त बनें, आप बड़ी से बड़ी फ़िल्में करें। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आपको आपके सफलतम जीवन की शुभकामनायें भी देते हैं।
****
इसी के साथ फिर किसी नयी शख्सियत के साथ दोबारा मुलाक़ात होगी। आप ख़बर 24 एक्सप्रेस के साथ बने रहिये और अगर आपकी नज़र में भी ऐसी कोई शख़्सियत है जिनके बारे में आप हमें बताना चाहते हैं या शख़्सियत से जुड़े अपने सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।
जय हिन्द
Khabar 24 Express
Exclusive
****
न्यूज़, शिकायत, सुझाव या विज्ञापन के लिए संपर्क करें। हमारी मेल आईडी और नं0 नोट करें…
ख़बर 24 एक्सप्रेस