ये हीरोइन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कभी अपने काम को लेकर, कभी अपने बयानों को लेकर, हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।
हम बात कर रहे हैं अलिसा खान की जो आजकल अपनी जुगलबंदी को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल अलिसा खान मुम्बई के स्टील उद्द्योगपति के बेटे के साथ में डेट कर रही हैं।
आफ़ताब नाम के इस शख्स ने अलिसा खान की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है।
आपको बता दें कि अलिसा खान अभी हाल ही में आफताब के साथ दुबई घूम कर आई हैं। इसके अलावा कई दिनो आफ़ताब के साथ मुंबई में भी घूमती नज़र आयीं।
वैसे तो अलिसा अपने आने वाले सीरियल “सीबीआई” में व्यस्त हैं लेकिन फ्री होते ही आफ़ताब के साथ नज़र आती हैं। इतना ही नहीं अलिसा ने आफ़ताब के साथ अपनी सेल्फी फेसबुक पर पोस्ट की।
आपको बता दें कि आफ़ताब मुम्बई के स्टील व्यापारी के बेटे हैं जिनके साथ आजकल अलिसा खान नज़र आ रही हैं। लगता है आफ़ताब और अलिसा की जुगलबंदी काफी मैच कर रही है। तभी तो ये दोनों एक दूसरे के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं और अपने प्यार के पेच एक दूसरे के साथ भिड़ा रहे हैं।
अलिसा खान के मुताबिक वो अपनी पुरानी जिंदगी को भूल इस नयी जिंदगी के साथ खुश हैं और वो अपने काम के साथ साथ अपने प्यार को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
अलिसा खान डाइवोर्स होने की वजह से काफी दुखी भी थीं और प्यार में मिले धोखे से वो उबर नहीं पा रही थीं। लेकिन अलिसा खान ने अपने को सँभालते हुए दोबारा बॉलीवुड में अपना कदम रखा और टीवी सीरियल से अपनी शुरुआत की जिससे वो अब अपने जीवन में खुश हैं।
****
एंटरटेनमेंट डेस्क:
ख़बर 24 एक्सप्रेस