सबसे पहले आपको बता दें कि यह कोई स्मार्टफोन नहीं होगा। 999 रुपये वाला यह फोन एक फीचर फोन होगा जिसमें 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा। वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि इस फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की होगी। फोन में कीपैड होगा। फोन एक रियर कैमरा भी दिया गया है।
वीडियो के मुताबिक इस फोन में आप हाई-स्पीड इंटरनेट चला सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस फोन रिलायंस जल्द ही लॉन्च करने वाली है। फोन की टेस्टिंग भी चल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन के साथ कुछ दिनों के लिए फ्री डाटा का ऑफर दे सकती है। यदि ऐसा होता है कि इस फोन की टक्कर नोकिया के आने वाले नए नोकिया 3310 से होगी।
Follow us :