अगर इस सनकी की सनक ऐसे ही रही तो तबाह हो जायेगी दुनिया। उत्तरी कोरिया का ये सनकी अपनी सनक के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है और अपनी सनक के लिए ये कुछ भी कर सकता है।
कोरियाई प्रायद्वीप पर उपजे तनाव के बीच उत्तर कोरिया की ओर से आया ढाई मिनट का एक वीडियो चिंता पैदा करने वाला है। यह वीडियो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को गुस्से में भरने के लिए काफी है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के तल्ख तेवरों को दिखाते इस वीडियो में अमेरिका की अत्याधुनिक मिसाइलों और युद्ध पोत को ग्राफिक्स के जरिये तबाह होते दिखाया गया है।
वीडियो में संगीत और ऑडियो का भी इस्तेमाल हुआ है। उत्तर कोरिया की मिसाइलें व्हाइट हाउस पर कहर बरपा रही हैं। वीडियो में उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किए गए युद्धाभ्यासों का भी जिक्र किया गया है।
वीडियो की शुुरुआत अमेरिकी सेना से होती है और देखते ही देखते उत्तर कोरिया वॉशिंगटन पर परमाणु हमला कर देता है। वीडियो में बताया गया है कि अमेरिकी युद्धपोत को उत्तर कोरिया की मिसाइलें नेस्तनाबूत कर देंगी।
कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ रहे तनाव के बीच चीन का रुख किस ओर होगा, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। इस बीच दक्षिण कोरिया में अमेरिका द्वारा थाड (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड डिफेंस) एंटी मिसाइल तैनात करने से चीन खफा है।
जवाब में उसने भी लाइव फायर सैन्य अभ्यास का निर्णय लिया है। इसमें युद्ध जैसे असल हालात दिखाए जाते हैं। चीन ने कुछ नए हथियारों के परीक्षण की बात भी चीन की ओर से की गई है। चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है। इससे पूर्व रूस भी थाड तैनात करने पर विरोध जता चुका है। उसका कहना है कि इसका रडार सिस्टम इतना ताकतवर है कि वह यहां के देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
व्हाइट हाउस में 100 दिन पूरे होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मिसाइल और परमाणु परीक्षण मुद्दों को लेकर उत्तर कोरिया के साथ तनाव गहरा सकता है। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस मसले पर डिप्लोमेटिक रुख अपनाने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति की भी तारीफ की और कहा कि शी जिनपिंग एक अच्छे आदमी हैं, वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि युद्ध की स्थिति पैदा ना हो।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.