बॉलीवुड की ये स्टार सोशल वर्क में भी खूब एक्टिव है, इन्हें जब भी मौका मिलता है ये सोशल वर्क करने से ज़रा भी नहीं चूकती हैं।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सनसनी अलिसा खान की। आपने रुपहले पर्दे पर अलिसा के अनेक रूप देखें होंगे लेकिन इनका एक रूप ये भी है। ये कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों के लिए खूब सोशल वर्क करती हैं और वो लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
आज भी अलिसा का ऐसा ही एक रूप देखने को मिला, अलिसा खान लुक्स फोरेवर की ब्रांड एम्बेसडर हैं। लुक्स फोरेवर ने गरीब लड़कियों की शादी करवाई जिसमें अलिसा खान शामिल रहीं।
लुक्स फोरेवर अलिसा खान के साथ मिलकर सोशल वर्क में काफी एक्टिव रहते हैं। जिन लोगों की शादी अलिसा और लुक्स ने करवाई वो जोड़े काफी खुश नज़र आये। और उनके परिवारों ने अलिसा और लुक्स फोरेवर की खूब सराहना की साथ ही उन्हें दिल से दुआएँ भी दीं।
अलिसा खान वैसे इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं उन्हने अभी हाल ही में सनी लियोनी को लेकर यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि वो पोर्न स्टार बनना चाहती हैं, क्योंकि बॉलीवुड में आसानी से काम नहीं मिलता लेकिन सनी लियोनी जैसी हीरोइन ना जाने कहाँ से आ जाती हैं और वो काम नाम पैसा शोहरत सब कमा जाती हैं।
खैर मामला जो भी हो लेकिन गरीब लड़कियों की शादी करवाना एक बड़ा ही नेक काम है जिससे अलिसा खान एक बार फिर से लोगों की नज़र में बन गयी हैं और उन्हें लोगों का प्यार भी खूब मिल रहा है।
एक्सक्लूसिव
ख़बर 24 एक्सप्रेस
Good work Alisa Khan, you are a great actor
बहुत बढ़िया मुबारक हो
Lage raho sahi jaa rahi ho
Hello beautiful I like you
Me milan chate hu aisa kaho milega aap acho he sudar dikte ha