Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Cricket / कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स 7 विकेट से दी पटखनी

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स 7 विकेट से दी पटखनी


गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा की चिर-परिचित जोड़ी की शतकीय साझेदारी और इससे पहले नेथन कॉल्टर-नाइल की अगुवाई में गेंदबाजों के ठोस प्रदर्शन से कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 22 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर आईपीएल दस के प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गया।
उथप्पा ने 33 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेली जबकि कप्तान गंभीर ने 52 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 108 रन जोड़े और इस तरह से केकेआर ने 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

इससे पहले केकेआर को उसके गेंदबाजों ने शानदार वापसी दिलाई थी। संजू सैमसन की 38 गेंदों पर 60 रन की पारी से मिली तेजतर्रार शुरुआत के बावजूद डेयरडेविल्स छह विकेट पर 160 रन ही बना पाया।

सैमसन ने करुण नायर (15) के साथ पहले विकेट के लिए 48 और श्रेयस अय्यर (34 गेंदों पर 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। डेयरडेविल्स हालांकि बीच में सात ओवरों में 42 और आखिरी चार ओवरों में केवल 20 रन ही बना पाया जिससे उसकी मजबूत स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा।

केकेआर के गेंदबाजों की भी दाद देनी होगी जिन्होंने पहले चार ओवरों में 41 रन लुटाने के बाद शानदार वापसी की। कॉल्टर-नाइल उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिए।

केकेआर इस जीत से प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है। उसके नौ मैचों में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है।
दूसरी तरफ डेयरडेविल्स का गणित गड़बड़ा गया है। उसके सात मैचों में केवल चार अंक हैं और उसके अब आगामी मैच करो या मरो जैसे बन गए हैं। डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली ने तय 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। दिल्ली की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 47 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से कॉल्टर-नाइल ने दो विकेट लिए।

संजू सैमसन से मिली तेजतर्रार शुरुआत के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल दस के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ छह विकेट पर 160 रन ही बना पाया।

सैमसन ने 38 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने करुण नायर (15) के साथ पहले विकेट के लिए 48 और श्रेयस अय्यर (34 गेंदों पर 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।

डेयरडेविल्स हालांकि बीच में सात ओवरों में 42 और आखिरी चार ओवरों में केवल 20 रन ही बना पाया जिससे उसकी मजबूत स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा।

केकेआर के गेंदबाजों की भी दाद देनी होगी जिन्होंने पहले चार ओवरों में 41 रन लुटाने के बाद शानदार वापसी की। नेथन कॉल्टर-नाइल उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। उसके दोनों स्पिनरों सुनील नारायण (25 रन देकर एक विकेट) और कुलदीप यादव (चार ओवर में 27 रन) ने किफायती गेंदबाजी की।

जहीर खान चाहते थे कि उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करे और गौतम गंभीर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करके उनकी इच्छा पूरी कर दी। सैमसन ने पिछले मैचों की तरह तेज गेंदबाजों के खिलाफ तीखे तेवर अपनाये लेकिन स्पिनरों के आते ही वह धीमे पड़ गए। सैमसन शुरु में कॉल्टर-नाइल, उमेश यादव और क्रिस वोक्स तीनों पर करारे शॉट जमाये लेकिन नारायण और कुलदीप के सामने वह खुलकर नहीं खेल पाए और इससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली।

गंभीर ने नारायण को पांचवें ओवर में आक्रमण पर लगाया जिन्होंने करुण नायर (15) को पगबाधा आउट करके केकेआर को पहली सफलता भी दिलायी।
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रनों पर तीन विकेट खोने के बाद 169 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोटला के मैदान पर कोलकाता की ओर से यूसुफ पठान और मनीष पांडे ने शानदार साझेदारी की थी।

कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं इनमें से कोलकाता ने 11 मैच जीते हैं। ईडन गार्डंस पर खेले गए 6 मैचों में से कोलकाता ने पांच मैच जीते हैं। कोलकाता ने 2012 में आखिरी बार इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ मैच हारा था।

Follow us :

Check Also

जंतर मंतर पर साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया के साथ पुलिस की हाथापाई, पहलवानों पर दंगे के आरोप में FIR

Delhi Police ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ पहले धक्का मुक्की …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp