
Manish Kumar Ankur | Date: 27 अक्टूबर 2025 Khabar 24 Express | Nayi Soch Naya Bharat
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। महाराष्ट्र सरकार के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर करारा प्रहार किया है। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे पूरी तरह से विफल और निराश हो चुके हैं। विधानसभा चुनावों में हार के बाद से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, और अब वे दिन-ब-दिन राजनीति में ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं।
बावनकुले ने तीखे शब्दों में कहा कि “दूसरों को एनाकोंडा कहने वाले उद्धव ठाकरे को पहले आईने में खुद को देखना चाहिए, क्योंकि असली अजगर तो वे खुद हैं, जो अपने ही घर में बैठे-बैठे दूसरों की मेहनत पर फुफकारते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह (Amit Shah) देशभर में घूमकर संगठन खड़ा करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश को दिशा देते हैं, अनुच्छेद 370 हटाकर इतिहास रचते हैं और वहीं उद्धव ठाकरे घर में बैठकर सिर्फ आलोचना करने में व्यस्त हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले ने तीखा हमला जारी रखते हुए कहा कि “इस अजगर ने अपने ही दल को निगल लिया, अपने ही कार्यकर्ताओं को निगल लिया, और पूज्य बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्ववादी विचारों को भी खत्म कर दिया।” उन्होंने कहा कि..
“ठाकरे ने 25 वर्षों तक मुंबई की राजनीति पर कब्जा जमाए रखा और अब हार की कड़वाहट में दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं।”
“उद्धव ठाकरे ने अत्यंत नीच स्तर की राजनीति शुरू कर दी है,” बावनकुले बोले। उन्होंने कहा कि ठाकरे जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनके राजनीतिक पतन की निशानी है। “हम उस स्तर तक कभी नहीं गिर सकते। स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना (उद्धव गुट) की हार निश्चित है और यह बात ठाकरे खुद भी जानते हैं।”
बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे अब सिर्फ अस्तित्व बचाने की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने जोड़ा “आपके विकृत राजनीति से अब आपका खुद का कार्यकर्ता भी ऊब चुका है। वह दिन दूर नहीं जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे और आपके साथ कोई नहीं रहेगा।”
और अंत में:
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बावनकुले का यह बयान महाराष्ट्र भाजपा की आक्रामक रणनीति का हिस्सा है। उद्धव ठाकरे के हालिया भाषणों में भाजपा और मोदी सरकार पर किए गए हमलों का यह करारा जवाब माना जा रहा है। वहीं उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि भाजपा नेता सिर्फ बयानबाज़ी के सहारे चर्चा में बने रहना चाहते हैं।
.
.
.
.
.
Tags:
Chandrashekhar Bawankule, Uddhav Thackeray, Amit Shah, Narendra Modi, Maharashtra Politics, BJP, Shiv Sena, Maharashtra News, Bawankule Statement, Thackeray Attack
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express