Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / दिल्ली में फिर मुठभेड़, 13 केस वाला गैंगस्टर कुकू पहाड़िया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर दिखाता था ‘भौकाल’

दिल्ली में फिर मुठभेड़, 13 केस वाला गैंगस्टर कुकू पहाड़िया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर दिखाता था ‘भौकाल’

Saurabh Wadhwa Exclusive Report: दिल्ली में गैंगस्टर्स पर पुलिस की सख्ती जारी है। एक के बाद एक एनकाउंटर और गिरफ्तारियों के बीच अब दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर कुकू पहाड़िया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। महरौली इलाके में हुई इस कार्रवाई में पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी गोली कुकू पहाड़िया के पैर में लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को शनिवार तड़के खुफिया इनपुट मिला कि कुख्यात अपराधी कुकू पहाड़िया महरौली क्षेत्र में छिपा हुआ है। साउथ दिल्ली पुलिस की टीम ने इलाके को घेरते ही कुकू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, कुकू पहाड़िया का असली नाम कनिष्क उर्फ विशाल (27) है। वह दिल्ली के मदनगीर इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और गैंग एक्टिविटी से जुड़े 13 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।

कुकू पहाड़िया न सिर्फ अपराध की दुनिया में कुख्यात था बल्कि सोशल मीडिया पर भी ‘भौकाल’ दिखाने के लिए मशहूर था। पिस्टल और हथियारों के साथ वीडियो बनाना, फोटो पोस्ट करना और खुद को ‘डॉन’ बताना उसकी पहचान बन चुकी थी। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, एक भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए हैं।

जांच में खुलासा हुआ है कि कुकू पहाड़िया उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर दिल्ली-एनसीआर के गैंग्स को सप्लाई करता था। शुक्रवार देर रात वह हथियारों की एक बड़ी डील करने आया था, लेकिन पुलिस के जाल में फंस गया।

दिल्ली पुलिस की यह ताज़ा कार्रवाई राजधानी में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क पर सख्ती का संकेत है। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक दिल्ली में 11 एनकाउंटर किए जा चुके हैं। हाल ही में पुलिस ने गुरुग्राम में कुख्यात लुटेरे भीम महाबहादुर जोरा को भी एनकाउंटर में मार गिराया था।

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि दिल्ली पुलिस अब मिशन मोड पर है – राजधानी को गैंगस्टर राज से आज़ाद कराने के लिए।

कुकू पहाड़िया भले ही सोशल मीडिया पर खुद को ‘भौकाल वाला’ बताता था, लेकिन अब वही भौकाल उसे सलाखों के पीछे ले गया है।

(यदि आप देशभर की सबसे तेज़ और सटीक क्राइम अपडेट्स सबसे पहले चाहते हैं, तो खबर 24 एक्सप्रेस को फॉलो करें और नोटिफिकेशन ऑन रखें।)

Bureau Report : Saurabh Wadhwa, New Delhi


Tags:
दिल्ली मुठभेड़, कुकू पहाड़िया गिरफ्तारी, Delhi Police Encounter, gangster Kuku Pahadiya, Delhi Crime News, Mahrauli Encounter, Delhi Gangster Arrested, Delhi NCR Crime

क्या चाहोगे मैं इसका English version भी बना दूं ताकि Google News में bilingual indexing हो जाए?


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading