Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / India’s Got Latent वाले Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apoorva  Makhija ने इस तरह मचाई थी गंदगी 

India’s Got Latent वाले Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apoorva  Makhija ने इस तरह मचाई थी गंदगी 

सोशल मीडिया में गंदगी को लेकर अब जिस तरह बवाल मचा हुआ है। वो किसी ने भी सपने में नहीं सोचा था। Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apoorva Makhija ने जो किया वो बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय था। आखिर ये लोग सोशल मीडिया को क्या पोर्न हब बनाना चाह रहे थे। हर वर्ग के लोग इनको देखते थे। तो क्या इन लोगों के परिवार नहीं थे? क्या ये लोग नॉर्मल परिवारों से आते थे?
आखिर क्या है इन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की सच्चाई। दरअसल ये लोग कमाई के लिए इतने गिर गए थे कि इनकी जुबान पर इनका खुद का काबू नहीं रहा।


सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएटर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हाल ही में चर्चा में आया था। समय रैना के शो में मेहमान बनकर पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से विवादित सवाल किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विवाद बढ़ता देख रणवीर ने माफी मांगी और यूट्यूब ने भी वीडियो हटा दिया है। हालांकि, इस मुद्दे को लेकर विरोध और आलोचना लगातार बढ़ती जा रही है और मामला संसद तक पहुंच चुका है। इस घटना के बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को बंद करने की मांग उठ रही है और रणवीर पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों के खिलाफ अश्लील सामग्री बनाने और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर उसे प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह दोनों के खिलाफ दूसरी एफआईआर है, पहली असम पुलिस ने सोमवार को दर्ज की थी। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत आरोप लगाये हैं। शो के दौरान अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस कंट्रोवर्सी के बीच चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस शो के बारे में, सारा मामला क्या है और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ।

सबसे पहले बात करते हैं इंडियाज गॉट लेटेंट शो के बारे में. यह शो समय रैना का है. वह एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और इस शो के होस्ट हैं. यह शो यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाता है. यह एक कॉमेडी शो है, जिसमें कंटेस्टेंट को 90 सेकेंड के अंदर में अपना टैलेंट दिखाना होता है. खास बात यह है कि इस शो में कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस के बाद अपने को स्कोर करते हैं. जिस कंटेस्टेंट का स्कोर जूरी के स्कोर से मेल खा जाता है, वह शो को जीत जाता है. यह शो पेड फॉर्मैट में है, यानी इसके एपिसोड्स देखने के लिए पैसे चुकाने होते हैं.

इंडियाज गॉट लेटेंट शो के विवाद पर बात करें, तो हाल ही में स्ट्रीम हुए इसके एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने शिरकत की थी. शो में एक कंटेस्टेंट से उसकी परफॉर्मेंस के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछ डाला. इस पर बवाल हो गया. रणवीर यहीं नहीं रुकते. एक फीमेल कंटेस्टेंट को अशोभनीय ऑफर भी दे देते हैं. यही नहीं, शो के जजेज में मौजूद एकमात्र महिला अपूर्वा मखीजा भी अश्लील कमेंट करती हैं. सोशल मीडिया पर इस शो के वीडियो क्लिप्स को शेयर करते हुए लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट शो के वीडियोज सामने आने के बाद शो के साथ-साथ इसकी ज्यूरी भी विवादों में आ गई है. अब इसे बंद करने की मांग उठी है.

महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो के खिलाफ केस दर्ज किया है और शो से जुड़े 30-40 लोगों के खिलाफ आरोप तय किये हैं. सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं. मुंबई पुलिस रणवीर अल्लाहबादिया के घर भी गई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए रणवीर, समय रैना और अन्य को तलब किया है और इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी. असम में भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है और गुवाहाटी पुलिस मुंबई पुलिस से संपर्क में है. यह विवाद संसद तक पहुंच चुका है, जहां शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रणवीर की टिप्पणियों को कॉमेडी के नाम पर अभद्र भाषा कहा. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शालीनता की सीमा पार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. यूट्यूब ने विवादित एपिसोड हटा लिया है.

खैर जो भी हो, सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसा प्रावधान होना चाहिए

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply