Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / PM Modi को लेकर Chandrashekhar Bawankule ने Uddhav Thackeray पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

PM Modi को लेकर Chandrashekhar Bawankule ने Uddhav Thackeray पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया है। सामना में पीएम मोदी के ऊपर टिप्पणी के बाद भाजपा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख को खरी खरी सुनाई है।

बता दें कि सामाना में छपे एक लेख में केंद्रीय मंत्रियों के बंगले पर 10 साल तक किए गए खर्च के मुद्दे को उठाया गया था जिस पर महाराष्ट्र बीजेपी चीफ और मंत्री चंद्रशेखऱ बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule ) ने उद्धव ठाकरे को फटकार लगाते हुए कहा, ”उद्धव ठाकरे का इतना बड़ा कद नहीं है कि वह नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ बोल सकें। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन की शुरुआत चाय बेचने वाले जैसे साधारण पृष्ठभूमि से किया है।”

पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी ने जीवन में बहुत संघर्ष किया है जबकि उनकी तुलना में उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के आसपास कहीं नहीं हैं। उन्हें यह समझना होगा कि मोदीजी ने अपना जीवन 140 करोड़ देशावासियों को समर्पित किया है।

बावनकुले ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने सीएम रहते हुए मंत्रालय या विधान भवन का दौरा दो दिन के लिए भी नहीं किया. उद्धव जी को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पीएम मोदी के खिलाफ कुछ बोलने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए.

चंद्रशेखर बावनकुले ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, ”अढ़ाई साल तक घर में बैठकर ‘अतिविलास’ करने वाले उद्धव ठाकरे सामना के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी पर टिप्पणी करते हैं। इसे एक बड़ा मजाक ही कहा जा सकता है। विलासिता का आरोप लगाने वालों को प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन-प्रवास देखना चाहिए। जब एक चायवाला प्रधानमंत्री बनता है, तो वह अपने सादगी और मेहनत के बल पर ही बनता है।
प्रधानमंत्री मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। मोदी जी ने अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में हमेशा सादगी को बनाए रखा है। लेकिन, उनका यह सादापन ‘मातोश्री टू’ बनाने वाले उद्धव ठाकरे को नज़र नहीं आएगा। यही वजह है कि वह दिल्ली में शीशमहल बनाने वाले अरविंद केजरीवाल की मदद के लिए दौड़ पड़े हैं।
प्रधानमंत्री के विदेश दौरे देश की छवि को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए होते हैं। उपहारों का मुद्दा बेवजह उठाकर देश के विकास पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। भारत की वैश्विक स्थिति ऊंची हो गई है, और यही बात आपको असली तकलीफ दे रही है।”


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

Leave a Reply