![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/06/Hyderabad-crime-news_-Priest-kills-girlfriend-dumps-body-in-manhole-Crime-Report-Manish-Kumar-Ankur-Khabar-24-Express__.jpg?resize=618%2C345&ssl=1)
महिलाओं के खिलाफ भारत में किस तरह का व्यवहार हो रहा है। संबंध नहीं चल रहे तो अलग हो जाना चाहिए। लेकिन यहां तो जान ही ले ले रहे हैं। और महिलाओं को मारा भी ऐसे वैसे नहीं जा रहा है, उन्हें बड़ी दर्दनाक मौत दी जा रही है। अभी हाल ही के दिनों में कई ऐसे केस सुनने को मिले हैं जिनमें महिलाओं को उन्हीं के प्रेमियों के द्वारा बहुत बुरी तरह से मारा गया।
पहले आफताब ने अपनी प्रेमिका के टुकड़े करके फ्रिज में रखा फिर इसके बाद रोहित गहलोत ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव को मारा और डीप फ्रीजर में बंद कर दिया। फिर एक के बाद एक कई केस इसी तरह के मिले और अब नया केस मुंबई से सामने आया जिसमें एक 56 वर्षीय मनोज साहनी ने अपनी प्रेमिका के 100 से ज्यादा टुकड़े किये और उन्हें कूकर में उबाला, मिक्सी में पीसा और कुत्तों को खिला दिया।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/06/Hyderabad-crime-news_-Priest-kills-girlfriend-dumps-body-in-manhole-Crime-Report-Telangana-Manish-Kumar-Ankur-Khabar-24-Express-.jpg?resize=618%2C824&ssl=1)
अब फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक पुजारी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या करके शव गटर में फेंक दिया। मामला हैदराबाद का है।
बता दें कि हैदराबाद में मंदिर के एक 36 वर्षीय पुजारी को कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने पुजारी से पूछताछ की, जिसमें बताया गया कि प्रेमिका पुजारी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी के चलते 3 जून की रात को उसने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को कार में रखकर ले गया। बाद में इसे मेनहॉल में ठिकाने लगा दिया।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/06/Hyderabad-crime-news_-Priest-kills-girlfriend-dumps-body-in-manhole-Crime-Report-Manish-Kumar-Ankur-Khabar24Express-.jpg?resize=618%2C411&ssl=1)
पुलिस की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुरुगंती अप्सरा ने मार्च में अय्यागरी वेंकट सूर्य साई कृष्ण से शादी करने के लिए कहा था, हालांकि वह जानती थी कि वह शादीशुदा है। शादी की बात को लेकर परेशान होकर साई कृष्ण ने अप्सरा को मारने की साजिश रची।
पुलिस की ओर से कहा गया है कि तीन जून की रात को उसने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को कार में रखकर ले गया। बाद में इसे मेनहॉल में ठिकाने लगा दिया।
इतना ही नहीं आरोपी पुजारी मृतका की मां को थाने ले गया और अप्सरा के लापता होने की पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/06/Hyderabad-crime-news_-Priest-kills-girlfriend-dumps-body-in-manhole-Crime-Report-Manish-Kumar-Ankur-Khabar24-Express-.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
पुलिस ने बताया कि मंदिर और उसके आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पुजारी ने कबूल किया कि उसने ही महिला की हत्या की है।
ब्यूरो रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, खबर 24 एक्सप्रेस