सौसर विधानसभा के विकासखंड मोहखेड के ग्राम बीसापुर कलां में आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़, जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष कृष्णा आडवाणी डिगरसे, भाजपा मंडल मोहखेड अध्यक्ष सदन साहू,जनपद सदस्य चैतराम अमृते, सरपंच वेद सिसोदिया, उपसरपंच खेमकरण साहू एवं वरिष्ठ नेताओ के हस्ते वितरित किए गए।
इसके पूर्व सभी बहनो एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर मोहड़ के द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया एवं उनसे योजना के बारे मे चर्चा की।
इस कार्यक्रम मे भाजपा नेता बेनी प्रसाद मोहने, असाडू अमृते, लेखराम साहू ,पुरुषोत्तम बरपेटे, पूर्व उपसरपंच अरुण बोरकर, राधेश्याम पटेल, अमूलसिंग बरपेटे, शोभाराम अमृते, राजेश बट्टी, ओमकार पहेरिया, शेषराव अलोनकर, पुरुषोत्तम पहेरिया, राधेश्याम भुसानकर, पंच महादेव मालवी, नीरज मिनोटे, शिखा अमृते, सचिव ओमकार मालवीया, रोजगार सहायक नरेश भूषणकर सहित ग्राम वासी एवं बड़ी संख्या मे लाडली बहना उपस्थित रही।
सौसर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए धीरज सिंह चंदेल की यह रिपोर्ट