ओडिशा में भीषण रेल हादसा हुआ हैं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 200 के पार जा सकती है। हादसा एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनों के भिड़ने से बड़ा हो गया। मंजर इतना भयावह था कि हादसे वाली जगह पर किसी का हाथ कटा हुआ था किसी की टांग तो किसी की गर्दन।
अधिकारियों और डॉक्टरों के मुताबिक, भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से अधिक घायल हुए हैं। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया है कि मृतकों की संख्या 200 के करीब हो सकती है।
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां, बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। जानकारी के तीन ट्रेनों की टक्कर में सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई फिर कोरोमंडल भी आकर टकरा गई। इस हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यह आंकड़ा 200 से भी ऊपर जा सकता है। हादसे में 350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर बचाव अभियान के लिए राज्य और केंद्र की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है।
कैसे हुआ कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा, इसकी पूरी जानकारी हम बताते हैं।
दरअसल कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नै सेंट्रल जा रही थी। इस दौरान जब ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची तो उसकी मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इसके चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान वहां पर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। इस ट्रेन से कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे टकरा गए। इसके चलते दोनों ट्रेनों के करीब 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।
हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी।
वहीं, हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया। वहीं ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमडी ने कहा कि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस