विक्रमजीत विर्क भारतीय फिल्म जगत में एक जानामाना चेहरा हैं। उनकी एक्टिंग की प्रतिभा से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। विक्रमजीत विर्क बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपने धमाकेदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म ‘मौड़’ ९ जून को रिलीज होने वाली है। अभिनेता विक्रमजीत विर्क इसमें एक दमदार चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता की माने तो ये किरदार उन्होंने खुद जीया है ताकि दर्शकों तक इसे सही और सच्चे तरीके से पहुंचाया जा सके। जतिंदर मौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता एमी विर्क, विक्रमजीत विर्क और देव खरौड़ प्रमुख भूमिका में हैं। इससे पहले विर्क ‘मेरा बाबा नानक’ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
‘मौड़’ की कहानी दर्शकों को ब्रिटिश सरकार के निर्दई और दोहरी सत्ता के खिलाफ पंजाब के संघर्ष की याद दिलाएगी। यह मूल रूप से पंजाबी भाषा में बनी हाई बजट फिल्म है जो विश्वस्तरीय लेवल पर रिलीज होने वाली है। अभिनेता विक्रजीत विर्क का कहना है “कि मैंने इस फिल्म में चौधरी अहमद डोगर का किरदार निभाया और उसे काफी एंजॉय किया। उस किरदार को मैंने जिया है। ये किरदार मेरे सभी निभाए हुए किरदारों में मेरे दिल के सबसे करीब है।
विक्रमजीत विर्क ने आगे कहा, ” हमने इस किरदार को वास्तविकता से बहुत जोड़े रखा है और इसे दर्शकों के लिए जितना हो सके रियल रखने की कोशिश की है। मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म को जल्द से जल्द देखें। मैं बहुत उत्साहित हूं।”
विक्रमजीत विर्क इससे पहले बहुत सारी हिंदी पंजाबी और साउथ की फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इससे पहले अभिनेता विर्क ‘मेरा बाबा नानक, एजेंट, डराईव, पैसा वसूल’ जैसी अनेक सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘मौड़’ ९ जून को रिलीज होने वाली है।