नॉर्थईस्ट का स्वर्ग कहे जाने वाले 7 सिस्टर्स में से एक राज्य मणिपुर भी है लेकिन यहां जो हो रहा है वो न केवल चिंता का विषय है बल्कि वहां की स्थिति हाल के दिनों में काफी भयावह बन गई है। राज्य सरकार वहां की स्थिति को संभालने में बिल्कुल नाकाम नजर आ रही है।
और अभी मणिपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। बताए जा रहा है कि मणिपुर में 30 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।
मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। इस बीच, सीएम एन बीरेन सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य के विभिन्न इलाकों में करीबन 30 आतंकवादी मारे गए है। साथ ही कुछ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है। सीएन एन बीरेन सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई है।
Bureau Report : Khabar 24 Express