साबला, डूंगरपुर : बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा साबला आज अपने नये वातानुकूलित परिसर में स्थानंतरित हुआ। सन 1976 से साबला के जोरिझापा क्षेत्र में संचालित यह बैंक आज से बस स्टेण्ड पर संत मावजी चौराहे के पास स्थित अपने नवीनतम परिसर में कार्य करेगा
वही पिंडावाल शाखा को बस स्टैण्ड स्थांतरित कर दिया गया
कार्यवाहक शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि इस शाखा का वर्ष 2022-23 का कुल व्यवसाय सौ करोड़ का रहा एवं पुरानी शाखा में कई तरह की परेशानियों के मद्देनजर एक बड़े शहर के ब्रांच जैसी सुविधाओं से युक्त यह परिसर तैयार किया गया है, जहां पूर्णतया वातानुकूलित परिसर, ग्राहकों के बैठने की समुचित सुविधा, एवं पार्किंग के लिए भी काफ़ी अच्छी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि नये परिसर में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ एवं संतुष्टि मिले, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी।