Odisha Health Minister Naba Kisore Das shot dead by former security officer, crime News, Khabar 24 Express
Odisha’s Health and Family Welfare Minister Naba Kishore Das died hours after being shot by a policeman, battling a bullet which pierced his heart and lung, Apollo Hospital officials said. A team of doctors operated on him after he was airlifted from Jharsugada to Bhubaneshwar, hospital officials said.
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास का निधन हो गया है। रविवार दोपहर में उन पर जानलेवा हमला किया गया था। देर रात नबा दास के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास पर लाया गया।ब्रजराजनगर के गांधी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद नब दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नब दास के सीने पर गोली लगी थी। फायरिंग का आरोप उन्हीं की सुरक्षा में तैनात एक ASI पर लगा है। गोली चलाने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। मामला क्राइम ब्रांच ने अपने हाथ में ले लिया है।
#odisha #nabadas #nabakishoredas #CrimeNews #breakingnews #healthminister #Viral #live
Bureau Report : Crime Desk, Khabar 24 Express