Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अपनी ही पार्टी पर हमलावर भाजपा नेता उमा भारती, एमपी में नई शराब नीति लागू न होने के चलते छोड़ा अपना घर

अपनी ही पार्टी पर हमलावर भाजपा नेता उमा भारती, एमपी में नई शराब नीति लागू न होने के चलते छोड़ा अपना घर

एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा की फायरब्रांड नेता कही जाने वाली, राम मंदिर के मुद्दे पर मुख्य भूमिका निभाने वाली वरिष्ठ नेता उमा भारती आज अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। कभी प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रही उमाभारती आज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को अपने निशाने पर लिए हुए हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती शराबबंदी के मुद्दे पर चुनाव साल में शिवराज सरकार को लगातार घेर रही है। उमा भारती के धरने पर रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा दीदी बहुत सम्मानित नेता है। केवल नेता नहीं सोशल रिफॉर्मर हैं। हम सब उनको आदर और सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने पहले भी कई महत्वपूर्ण काम किये है। चाहे राम मंदिर आंदोलन हो या बाकी सामाजिक, आध्यामिक मूवमेंट हो। हम सैदव उनके विचारों का आदर करते हैं।

वहीं, उमा भारती के धरने पर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उमा भारती की विरोधाभाषी होने की बातों के लिए मीडिया जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में शराब नीति आ जाएगी तो सब ठीक हो जाएगा।

बता दें पूर्व सीएम उमा भारती ने नई शराबनीति लागू होने तक अपना घर छोड़ दिया है। वह 31 जनवरी तक अयोध्या बायपास स्थित हनुमान एवं दुर्गा मंदिर में रहेगी। शनिवार को मंदिर पहुंच कर उन्होंने पूजा अर्चना की। उमा भारती सरकार से शराबनीति में खुले में शराब पीने के अहाते बंद करने, मंदिर, स्कूल के 50 मीटर में खुली दुकानों को बंद करने समेत कई सुझाव दिये हैं।

Bureau Report : Dheeraj Singh Chandel, Bhopal


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळ – खंडवा दरम्यान OMS विशेष तपासणी गाडीचे यशस्वी संचालन

रेल्वे सुरक्षेला बळकटी देण्याच्या आणि पायाभूत सुविधांची विश्वासार्हता सुनिश्चित करण्याच्या दृष्टीने मध्य रेल्वेच्या भुसावळ विभागाने …

Leave a Reply