साबला पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी एक्सपोर्ट सर्विस चलाने और लड़कियां उपलब्ध कराने के मामले में चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रमेश पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, हेमेंद्र सुधार, नारायणलाल मीणा नाम के ये शातिर ठग शामिल हैं। जिन्हें साबला पुलिस ने जसपुर भाटोका से गिरफ्तार किया है।
साबला थाना क्षेत्र के जसपुर भाटोका गांव का है मामला है। ये शातिर बदमाश लोखंडा डॉट कॉम, ओके लूटडॉट कॉम, कॉलिंग एस्कॉर्ट सर्विस पुणे एवं हैदराबाद नामक ऐप से लोगों को ठगने का काम करते थे।
इन सभी पर आरोप है कि ये लोग ऐप के माध्यम से लड़कियों की फोटो दिखा कर पहले ही मोटी रकम वसूल कर लेते थे। और इसके बाद ग्राहक से एडवांस राशि मिलने पर ग्राहक को ब्लॉक कर दिया जाता था।
साबला पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए चारों शातिर ठगों से मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया एस्कॉर्ट ऐप के माध्यम से लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, साबला