ढोंगी पाखंडी बाबा अब लगभग सभी धर्मों में देखने सुनने को मिल रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो इन बाबाओं के कारनामे होते हैं। इन ढोंगियों का सबसे सॉफ्ट शिकार महिलाएं होती हैं। अपनी धार्मिक प्रवृत्ति के कारण महिलाएं इन ढोंगियों के जाल में जल्दी फस जाती हैं और इसके बाद शुरू होता है बाबाओं का गंदा खेल।
कहने को तो मुस्लिमों में मुल्ला मौलवी और हिंदुओं में बाबा आजकल खूब पकड़े जा रहे हैं। इन्हें कोई मतलब नहीं कि इससे धर्म की बदनामी होती है। लेकिन इन सब में असल दोष उन लोगों का है जो ऐसे बाबाओं के पास मोक्ष की प्राप्ति के लिए जाते हैं।
ऐसे ही एक बाबा की कहानी हम उजागर करने जा रहे हैं।
पहले महिलाओं को अपने तंत्र-मंत्र और भक्तिजाल में फंसाकर नशीला पेय पदार्थ पिलाना और फिर बेहोशी में बलात्कार के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना, ये काम था जलेबी बाबा का, जिसे 14 साल की सजा कोर्ट ने सुनायी है।
अंधविश्वास के जाल में फंसाकर महिलाओं का बलात्कार करने वाले जलेबी बाबा उर्फ बाबा बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी को 120 महिलाओं के साथ बलात्कार के जुर्म में मंगलवार 10 जनवरी सजा सुनायी गयी। जलेबी बाबा को नाबालिग से 2 बार बलात्कार करने के जुर्म में पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 14 साल की सजा हुई है, वहीं महिलाओं से रेप के केस में IPC की धारा 376C के तहत 7-7 साल और IT एक्ट की धारा 67-A में 5 साल की सजा सुनायी गयी। इसके अलावा 35 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा।
भक्ति की आड़ में सैकड़ों महिलाओं का रेप करने वाले जलेबी बाबा को 10 जनवरी को जब सजा सुनायी गयी तो वह जज के सामने रोते हुए रहम की भीख मांगने लगा। यह वही बाबा है जो महिलाओं को चाय में नशीली गोली मिलाकर पहले बेहोश करता था और उसके बाद न सिर्फ बलात्कार करता था, बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लेता था। उसके इस घिनौने कांड का खुलासा तब हुआ था जब कुछ पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज की थी। कहा जाता है कि कभी कभी वह प्रसाद के नाम पर महिलाओं का अफीम भी खिला देता था।
गौरतलब है कि 5 जनवरी को जलेबी बाबा को 2 साल पहले उजागर बलात्कार के मामलों में दोषी करार दिया गया था। 7 जनवरी को कोर्ट में बाबा की सजा पर दोनों पक्षों में बहस हुई और आज 9 जनवरी को सजा का ऐलान होना था, लेकिन कोर्ट द्वारा 10 जनवरी को दुष्कर्मी बाबा को सजा सुनाई। दरअसल जलेबी बाबा पर 120 महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे। उसने न सिर्फ महिलाओं का बलात्कार किया बल्कि महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया था।
फतेहाबाद के टोहाना के काली माता मंदिर रोड पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर का संचालन करने वाले जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी पर दर्जनों महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप लगे थे। इस कांड का खुलासा तब हुआ जब बलात्कार के कई वीडियो लीक हो गये। इस संबंध में 19 जुलाई 2018 को जलेबी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।
अमरपुरी के जलेबी बाबा नाम की कहानी भी दिलचस्प है। बाबा का चोला धारण करने से पहले अमरपुरी टोहाना के रेलवे रोड पर जलेबी की रेहड़ी लगाता था, जिस कारण वह जलेबी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गया।
19 जुलाई 2018 को टोहाना के तत्कालीन एसएचओ प्रदीप कुमार की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 376, 384, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। एसएचओ प्रदीप कुमार को एक मुखबिर ने मोबाइल में जलेबी बाबा की अश्लील वीडियो दिखाई थी, इसके बाद हुूई पड़ताल में पुलिस ने जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी के पास से 120 वीडियो बरामद किये, जिसमें वह महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाते हुए नजर आया। यह वीडियो उसने महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए बनाये थे।
पुलिस के पास अपना जुर्म कबूल करते जलेबी बाबा ने जो बताया, वह महिलाओं को सतर्क करने के लिए काफी है कि किसी भी तांत्रिक पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, नहीं तो नर्क के दलदल में धंसती चली जायेंगी और इन ठगों की दुकान भी उसी तेजी से बढ़ती जायेगी।
जलेबी बाबा ने पुलिस को बताया, उसके पास आने वाली महिलाओं को वह बहला फुसला कर प्रसाद के नाम पर नशे को गोली खिलाता था। महिलाओं के बेहोश होने के बाद वह उनके साथ घिनौना काम करता और अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लेता। उन्हीं अश्लील वीडियो के नाम पर वह बाद में पीड़ित महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। जो महिला पैसा न होने की बात कहती वह उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था, बदनामी के डर से महिलाएं किसी को कुछ नहीं बतातीं और उसे पैसे देती रहती।
दुष्कर्मी जलेबी बाबा पंजाब के मानसा का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि उसने 8 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। घर छोड़कर जब वह दिल्ली पहुंचा तो रेलवे स्टेशन पर उसे एक बाबा मिले, जिनको उसने अपना गुुरु बना लिया और उन्हीं के साथ रहने लगा। 18 साल की उम्र में वह वापस अपने घर मानसा गया, जहां परिजनों ने उसकी शादी कर दी।
इसके बाद 1984 में जलेबी बाबा टोहाना आ गया, जहां उसने जलेबी की रेहड़ी लगादी शुरू की। धीरे धीरे जलेबी बाबा ने टोहाना के शक्ति नगर में आश्रम बना लिया और झाड़ फूंककर लोगों का इलाज करने लगा। पुलिस के मुताबिक जलेबी बाबा की अनुयायियों में सबसे अधिक महिलाएं थीं। दावा यह भी किया जाता है कि बाबा इनको चाय में नशीला पदार्थ पिलाता था और बाद में इलाज के बहाने उनके परिजनों को आश्रम में बैठने की बात कहकर महिलाओं को आश्रम के पिछले कमरे में ले जाता था, जहां वह उनसे नशे की हालत में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लेता।
दुष्कर्मी जलेबी बाबा इतना ज्यादा चालाक और शातिर था कि उसके पास हमेशा एक पिस्तौल भी रहती थी। कमरे में ले जाकर वह महिलाओं के साथ न केवल दुष्कर्म करता, बल्कि पिस्तौल दिखाकर धमकी देता कि अगर इसके बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। जलेबी बाबा अपने पाखंड को सही साबित करने के लिए श्मशान भूमि में जाकर पूजा का दिखावा भी करता था, जिस कारण आसपास के लोग उससे डरने लगे थे और अफवाह थी कि वह जादू टोना करता है।
इस ठग बाबा की बिल्लू से जलेबी बाबा बनने की कहानी भी बड़ी दिचलस्प है। जानकारी के मुताबिक यह 2002 में पंजाब के मानसा जिले में अमरवीर टोहना के संपर्क में आया और वहां उसने नेहरू मार्केट में जलेबी बनाने का काम शुरू कर दिया। काम धंधा ठीक ही चल रहा था कि उसकी पत्नी की मौत हो गयी। पत्नी की मौत के बाद वह एक तांत्रिक के संपर्क में आया, और फिर दो साल तक गायब रहा। जब वह वापस लौटकर आया तो उसने बाबा बालकनाथ का मंदिर निर्माण किया और वहां अपने बच्चों के साथ रहने लगा। धीरे-धीरे उसने ऐसा प्रभाव जमाया कि तंत्र के नाम पर मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी और यहीं से हुआ जलेबी बाबा का असली खेल शुरू। ज्यादा पैसे की भूख और हवस के कारण वह महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा। उसे लगा कि उसका यह खेल ऐसे ही चलता रहेगा, मगर हर मुजरिम की तरह उसके पाप का घड़ा भी भरकर फूट गया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि हरियाणा के टोहाना इलाके में मौजूद अपने आश्रम में इस जलेबी बाबा ने तहखाना भी बना रखा था, जहां बरसों से बेबस और मजबूर लड़कियों/महिलाओं के साथ यह बलात्कार करता था और उनकी अश्लील सीडी बनाकर न सिर्फ दोबारा रेप करता था बल्कि उगाही भी करता था। पुलिस के हाथ उसके पास से 120 से भी ज्यादा अश्लील फिल्में बरामद हुयी थीं।
इस तरह की हरकत करने वाला यह पहला बाबा नहीं है। लेकिन असली गलती उन महिलाओं की है जो ऐसे पाखंडियों के जाल में आसानी से फस जाती हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : राकेश सिंह, खबर 24 एक्सप्रेस, हरियाणा