Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले मिश्रा जी गिरफ्तार, फ्लाइट ने मांगी माफी

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले मिश्रा जी गिरफ्तार, फ्लाइट ने मांगी माफी

एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने के आरोपी मुंबई निवासी शंकर मिश्रा को आईजीआई थाना पुलिस की टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ के बाद शंकर मिश्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने नवंबर में न्यूयार्क से आ रहे एक विमान में एक यात्री के एक साथी महिला यात्री पर पेशाब करने के लिए शनिवार को माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों और एक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि है कि एयरलाइन उड़ानों में शराब परोसने की नीति की भी समीक्षा कर रही है।

इसके साथ ही एयर इंडिया के सीईओ-एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच संचालित एआई 102 में हुई घटना के मामले में चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जांच लंबित रहने तक ड्यूटी रद्द कर दी गई है। एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा, उड़ान में शराब की सेवा नीति की एयरलाइन समीक्षा करेगी।

फ्लाइट में महिला पैसेंजर के ऊपर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा

घटना से निपटने के तरीके को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे विल्सन ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन इस मुद्दे से बेहतर तरीके से निपट सकती थी। भविष्य में उन्होंने अनियंत्रित व्यवहार की एक मजबूत रिपोर्टिंग प्रणाली बनाने का दावा किया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ”एयर इंडिया उड़ान के दौरान उन घटनाओं को लेकर बहुत चिंतित है जहां हमारे विमान में अपने सह-यात्रियों के निंदनीय कृत्यों के कारण यात्रियों को परेशानी पड़ रही है। हमें खेद है और हम इन अनुभवों से दुखी हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, बेंगलुरु

Follow us :

Check Also

Bridging the Care Gap: A Hospital’s Vision for Inclusive Cancer Care

World Cancer Day 2024 brings into focus the urgent need to “Close the Care Gap,” …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp