मामला तिरोड़ी थाना अंतर्गत महकेपार पुलिस चौकी का है।
महाराष्ट्र के तुमसर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आसलपानी निवासी रोशन बिठले ने बताया की वो दिनांक 17 दिसंबर को अपने ट्रैक्टर वाहन क्रमांक MH 28 AJ 9056 को बोनकट्टा रेत घाट से पूरे नियमानुसार रॉयल्टी काटकर महाराष्ट्र के ग्राम रामपुर रेत भरकर ले जा रहा था। जब चालक ग्राम बड़पानी पहुंचा, तभी महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार यदाव और उनके साथ अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया। और चालक से रॉयल्टी मांगी गई, इसपर चालक ने रॉयल्टी दिखाई।
जिसमें नियमानुसार सभी कागज ठीक थे। फिर भी ट्रैक्टर वाहन के साथ पुलिस चौकी महकेपार ले जाया गया। वहां चालक को डरा धमकाकर उससे कोरे कागज पर साइन करवा लिये गए। चालक अकेला था। उसके बाद चौकी प्रभारी राजकुमार यादव ने दस हजार रुपए लिए और फिर चालक को छोड़ा गया। लेकिन 17 दिसंबर से ट्रैक्टर अभी तक पुलिस चौकी महकेपार में ही है।
चौकी प्रभारी द्वारा अपने पुलिसकर्मियों से चालक से ये कहलवा रहे हैं कि 20 हजार रुपए लाओ और अपना ट्रैक्टर ले जाओ। नहीं तो तुम्हारा मामला खनिज विभाग को सौप दिया जायेगा।
ट्रैक्टर मालिक का कहना है कि वो 17 दिसंबर से आज तक मानसिक शारारिक और आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं।