Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / समर सिंह और स्वेता मिश्रा की भोजपुरी एक्शन फिल्म “DAAV” अभी से चर्चा में आ गई

समर सिंह और स्वेता मिश्रा की भोजपुरी एक्शन फिल्म “DAAV” अभी से चर्चा में आ गई

साउथ की फिल्मों के साथ भोजपुरी फिल्म आजकल देश में खूब पसंद की जा रही हैं। यही वजह है कि भोजपुरी फिल्में भी साउथ की तर्ज पर बनने लगी हैं।

हम आज एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो है तो भोजपुरी लेकिन इस फिल्म में तड़का साउथ का भी देखने को मिलेगा।

जी हां स्वेता मिश्रा और समर सिंह की जोड़ी एक्शन फिल्म “दाव” में धमाल मचाती नजर आएगी। बता दें कि समर सिंह भोजपुरी फिल्मों का एक जाना माना नाम है और स्वेता मिश्रा भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं। समर सिंह गायक भी हैं और हीरो भी तो वहीं स्वेता मिश्रा बेहद खूबसूरत भी हैं और काबिल भी। स्वेता को जो भी किरदार मिल जाता है उसे वो बखूबी निभाती हैं।

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है के. रामजी ने। और इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उय्याला रमेश। इस फिल्म के गानों को समर सिंह ने अपनी मधुर आवाज भी दी है। फिल्म “DAAV” में स्वेता मिश्रा, समर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, इनके साथ संजय पांडे, बीना पांडे, पूजा दुबे, सोनाली मिश्रा, राजेश शर्मा, हैप्पी, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन, शाहिद मालिया, राजा हसन भी फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म का गाने लिखे हैं शेखर मधुर ने और म्यूजिक दिया है साहिल खान ने।

फिल्म ” DAAV” प्रोड्यूसर उय्याला रमेश के प्रोडक्शन हाउस Manaswini production के बैनर तले बन रही है।

सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म “DAAV” भोजपुरी और तमिल दो भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

जब हमने फिल्म की हिरोइन स्वेता मिश्रा से बात की तो स्वेता का कहना था कि फिल्म “DAAV” की स्टोरी काफी शानदार है। और वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है।

फिल्म दाव की शूटिंग सोनभद्र और वाराणसी में हो रही है। समर सिंह और स्वेता मिश्रा के फैंस को इस फिल्म के लिए जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा। स्वेता अपने फैंस को जनवरी में ये एक बेहतरीन तोहफा देने वाली हैं।

बता दें कि इस फिल्म में स्वेता मिश्रा एक्शन सीन भी करती नजर आएंगी। स्वेता मिश्रा ने अभी तक रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा फिल्में ही की हैं। लेकिन पहली बार स्वेता फाइट करती नजर आएंगी।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर उय्याला रमेश साउथ के हैं और “DAAV” उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है।

बता दें कि स्वेता मिश्रा बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री हैं। स्वेता की स्माइल का हर कोई दीवाना है। स्वेता का नेचर भी बहुत अच्छा और फ्रेंडली है। वो जल्दी से किसी को भी अपना बना लेने की कला रखती हैं।

बता दें कि स्वेता बॉलीवुड, भोजपुरी व अवधी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। स्वेता की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। स्वेता के डांस मूव भी काफी अच्छे रहते हैं जिस वजह से लोग स्वेता को बेहद पसंद करते हैं।

स्वेता इन दिनों फिल्म दाव की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे ओर दिखेगी।

स्वेता बेहद खूबसूरत, प्यारी और अपने काम के प्रति काफी मेहनती अभिनेत्री हैं। स्वेता ने बहुत थोड़े से समय में अपना काफी नाम कर लिया है और वे इसका सारा श्रेय अपने मां बाप और अपने चाहने वालों को देती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क के लिए दिशा पांडे की रिपोर्ट

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply