डूंगरपुर, राजस्थान : अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ डूंगरपुर इकाई द्वारा प्रदेश में पुजारियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने हेतु मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर को आज ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में पंडित, पुजारियों की भू माफियाओं एवं दबंगों द्वारा हत्या तथा इन लोगों द्वारा पुजारी को अत्यधिक प्रताड़ित किए जाने पर पुजारी द्वारा आत्महत्या जैसी घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है, जो सनातन धर्म के लिए चिंता का विषय है। पिछले 1 वर्ष में सपोटरा (करौली), महुआ (दोसा), भरतपुर, जालौर, मुरलीपुर (जयपुर) एवं 3 दिन पूर्व लव-कुश नयागांव (कोटा) तथा अनवरत अलग-अलग स्थानों पर दिल दहला देने वाली घटना हो रही है! इस पर संपूर्ण पुजारी समाज आक्रोशित है। इन घटनाओं को रोकने की कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा की जानी चाहिए।
ज्ञापन में आगे कहा गया कि 1991 में मंदिर माफी भूमि के खाते से पुजारियों के नाम विलोपित किए गए हैं, उन नामों को वापस जोड़ा जाकर प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।
ज्ञापन देते समय प्रदेश संरक्षक बद्री नारायण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान लाल सेवक, प्रदेश सचिव रतनलाल सेवक, जिला अध्यक्ष कांतिलाल शर्मा, जिला सचिव गजानंद उपाध्याय, एवं मणिलाल आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट : कांतिलाल शर्मा, साबला (डूंगरपुर, राजस्थान)