दाहोद ब्लाइंड वेलफेयर काउंसिल में भावेश निनामा के द्वारा फ्री पुस्तक वितरण मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। आने वाले तलाटी कममंत्री एवम जूनियर क्लर्क की परीक्षा के लिए दिया गया फ्री मार्गदर्शक। बच्चों से रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं ली गई। यह सेमिनार A/C हॉल में किया गया। यह पर 800 किताबों का सेट बिलकुल फ्री में वितरण किया गया। उसके तत्पश्चात सभी के लिए चाय नास्ते का भी आयोजन किया गया। विभिन्न डिपार्टमेंट अलग अलग जगह से वर्ग 2 व वर्ग 3 के अधिकारी गण उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को अपने अनुभवों द्वारा मार्गदर्शन व प्रोत्साहित किया।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर अर्पित बारीआ, चीफ ऑफिसर दीपक सिंह हठीला, इंजीनियर सिंचाई विभाग दिलीप भाबोर, डेप्युटी सेक्शन ऑफिसर गांधीनगर श्रुति महिडा, डीवायएसओ पुष्पाबैन अड नायक चिटनीस हैरीशा निनामा, एटीडीओ प्रत्यूष निनामा, तलाटी कर्म मंत्री प्रग्नेश भाबोर,पंचायत विभाग के क्लर्क संदीप बरीआ एवं संजय भाभोर उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारी गणो ने मिलकर पुस्तकों के लिए अपना योगदान दिया।
भावेश निनामा ने कहा,कि आने वाले दिनों में जल्द ही फ्री क्लासेस भी शुरू की जाएगी। उसमे अनुभवी शिक्षको को बुलाया जाएगा। आने वाले दिनों में दाहोद जिले के बच्चो को बाहर जाकर पढ़ने की कोई जरुरत नहीं होगी।
इस सेमिनार को सफल बनाने में भावेश निनामा की धर्म पत्नी सीलवीबेन निनामा व दोनों बच्चों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संकलन एवम सहसंयोजक के रुप में भावेश के अजीज़ मित्र एडवोकेट मनोज कुमार बारीआ एवम राहुल अमलियार ने पुरा योगदान दिया। ख़बर 24 एक्सप्रेस दाहोद टीम ओर गुजरात ब्यूरो चीफ का भी भावेश निनामा के द्वारा स्वागत किया गया।
ख़बर 24 एक्सप्रेस गुजरात ब्यूरो चीफ राजेश सिसोदिया कि रिपोर्ट