31 कार्टून अंग्रेजी शराब भरकर गुजरात तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को साबला पुलिस ने दबोचा
साबला पुलिस को मिली बडी सफलता, अनुमानित 1 लाख की शराब
नाकाबंदी से फरार हुए तो खान ने आसपुर थाना क्षेत्र में सुचित कर करवाई नाकाबंदी
पूंजपुर चौकी पर नाकाबंदी देखकर वापस गये बडौदा तरफ पुलिस ने पीछाकर घाटडा में दबोचा
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब बेचने व परिवहन करने वालों की धरपकड अभियान के तहत आसपुर वृताधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने रविवार को मय पुलिस जाप्ता मुखबिर की सुचना मुताबिक 1 लाख की 31 कार्टन अवैध शराब की गुजरात तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पीछा करके साबला पुलिस ने दबोचा व दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
साबला थाना अधिकारी रिजवान ने बताया कि मुखबिर की सुचना अनुसार राज दर्शन होटल के पास घाटडा चोराह्य के समीप नाकाबंदी कर रहे थे।उसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार नंबर जीजे 11 ए.एस 6200 जो कि पुलिस जाप्ते को देखकर वापस आसपुर तरफ भागी जिस पर पुलिस थाना आसपुर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई व थानाधिकारी रिजवान खान ने मय जाप्ता उक्त गाड़ी का प्राइवेट वाहन से पीछा किया जिस पर उक्त कार अंदरूनी रास्ते से बड़ौदा होते हुए पू़ंजपुर तरफ गई जो पूर्व में बताएं अनुसार पू़ंजपुर में भी पुलिस द्वारा नाकाबंदी करने पर वापस स्विफ्ट डिजायर नंबर 11ए.एस 6200 का चालक अपनी गाड़ी को वापस भगाकर ले जाने पर पुलिस थाना आसपुर क्षेत्र मे साबला थानाधिकारी द्वारा उक्त गाड़ी का लगातार पीछा किया गया। जिस पर उक्त गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को बड़ौदा से अंदरूनी रास्ते होते हुए घाटडा के राज दर्शन होटल के तरफ आई जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के द्वारा प्राइवेट गाड़ी को आडी मारकर कार को रोककर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में कुल 30 कार्टून किंगफिशर बियर फॉर सेल इन राजस्थान व चेंम्पस फोरो अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ को जप्त किया।
थानाधिकारी खान ने बताया कि अभियुक्तों को पुछने पर अभियुक्त बरकत पुत्र मोलवी मोहम्मद खान उम्र 26 वर्ष थाना रामसर जिला बाड़मेर , हकमाराम पुत्र रूडाराम उम्र 35 वर्ष निवासी मेडा जागीर थाना साचोर जिला जालोर बताया गया जिनको गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान , राजेंद्र सिंह कांस्टेबल, जयपाल सिंह कांस्टेबल ,युवराज सिंह कांस्टेबल, घनश्याम सिंह कांस्टेबल, रिपुदमन सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना आसपुर ,गणपत दान कांस्टेबल पुलिस थाना आसपुर विरेन्द्र सिंह कांस्टेबल पुलिस चौकी पू़ंजपुर थाना आसपुर व लोकेन्द्रसिंह कांस्टेबल पुलिस थाना आसपुर शामिल रहे। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यवाही में राजेंद्र सिंह कांस्टेबल साबला पुलिस, रिपुदमन सिंह कांस्टेबल आसपुर पुलिस व गणपत दान कांस्टेबल का विशेष सहयोग रहा।