दिल्ली पुलिस कांग्रेसी नेताओं का क्या हाल कर रही है यह आपको जरूर देखना चाहिए, क्या यही लोकतंत्र है?
कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता श्रीनिवास बीवी से बदसलूकी के मामले में घिरी दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले पर जवाब दिया. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह उस पुलिसवाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसे विरोध प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को बालों से पकड़कर पुलिस की गाड़ी में ले जाते हुए देखा गया था. पहचान हो जाने के बाद उसके खिलाफ अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिसवाला कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते दिख रहा था. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अब एक बयान जारी कर कहा, ‘हम पुलिसकर्मियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.’
वहीं दूसरी ओर कुछ महिला कार्यकर्ताओं व सांसद के साथ भी दिल्ली पुलिस कुछ इस तरह पेश आई।
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उसकी लोकसभा सदस्य ज्योतिमणि के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी की।
पार्टी के इस आरोप पर फिलहाल दिल्ली पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ज्योतिमणि का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘महिला विरोधी मोदी सरकार की पुलिस द्वारा महिला सांसदों के कपड़े फाड़ना, घसीटना निम्न स्तरीय व शर्मनाक हरकत है। क्या देश में सवाल पूछना, जनता की लड़ाई लड़ना गुनाह है?अगर गुनाह है तो हम ये गुनाह करते रहेंगे, देशवासियों के लिए लड़ते रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, नई दिल्ली