फरमानी नाज़ और ढोलक वाले भूरा ये दोनो वायरल सनसनी हैं। ये दोनों रातों रात इतने वायरल हुए कि हर किसी के मोबाइल में भूरा की ढोलक और रैप सॉन्ग और फरमानी का मधुर आवाज में गाना हर किसी को गुदगुदाने पर मजबूर कर देता है।
फरमानी नाज़ ने अभी हाल ही में सावन की कावड़ यात्रा के लिए शानदार हरियाणवी भाषा में भजन गाए, फरमानी के इन भजनों को काफी पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी तत्व इस धरती पर हैं जिन्हें अमन चैन पसंद नहीं है, ऐसे लोगों ने फरमानी नाज़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई मुस्लिमों ने तो फरमानी को धमकियां तक दे डाली हैं हैं तो वहीं बहुत सारे मुस्लिम फरमानी को गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं।
👉👉 देश दुनिया की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल Khabar 24 Express को Subscribe करना न भूलें 👇👇
सबसे बड़ी बात कि फरमानी एक कलाकार हैं और कलाकार का कोई धर्म या मजहब नहीं होता है। यहां तक कि सलमान, शाहरुख, अमिर खान और भी कई मुस्लिम अभिनेता अभिनेत्री हिंदू के किरदार में नजर आ चुके हैं और ईश्वर की पूजा करते भी दिखाए गौर हैं। यहां तक की सलमान खान तो अपने घर में गणपति पूजा का बड़ा भव्य आयोजन करते हैं। और गणपति विसर्जन के लिए अपने पूरे परिवार के साथ जाते हैं।
आज बदलाव का समय है। एक दूसरे के साथ आने का समय है और ऐसे समय में भी कुछ मुस्लिम इस तरह की हरकत करते हैं जिससे और जायदा नफरत फैले और बाकी धर्म के लोग मुसलमानों से और दूरियां बना लें।
आज हिंदू मुस्लिम की नफरत का सबसे बड़ा कारण भी यही है और इसी कारण का कुछ नेता भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
फरमानी के गीत आपको पसंद नहीं तो मत सुनिए, आप एक कलाकार की इज्जत नहीं कर सकते हैं तो आप बिल्कुल अलग हो जाइए और अपने कान बंद कर लीजिए। लेकिन गालियां देकर, धमकियां देकर या उन्हें बुरा भला कहकर पूरे मुस्लिम समाज पर धब्बा मत लगाइए। क्योंकि फरमानी के गानों पर कुछ मुस्लिमों ने अच्छे भी कॉमेंट किए हैं।
आज धर्म या मजहब के नाम पर एक होने का नहीं बल्कि इंसानियत के नाम पर एक होने का वक्त है, एकता दिखाने का वक्त है।
रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, खबर 24 एक्सप्रेस, नई दिल्ली