.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा के 12 सांसदों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल ने यह मुलाकात निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान की। इन 12 सांसदों को पिछले मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामे और अनुशासनहीनता के लिए मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया था।
.
इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार जब से आई है तब से मनरेगा के बजट में कटौती कर रही है। जो बजट उन्होंने 2020-21 में 1,10,000 करोड़ रुपए का रखा था उन्होंने इसे अब 73,000 करोड़ रुपए कर दिया है। इसमें 38,000 करोड़ रुपए कम किया गया है।
.
.
उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल के दौरान लोग अपने-अपने घर वापस लौटे तो उनके पास काम नहीं था। उनके तलाश करने के बाद भी काम का पता नहीं चला। एक तरफ तो उन्हें काम नहीं मिला, दूसरी ओर सरकार बजट कम करते जा रही है।