संविधान जन जाग्रति मंच लांजी ने मनाया संविधान दिवस एवम् महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती। लांजी मुख्यालय सुभाष चौक बस स्टैंड लांजी में संविधान दिवस एवम् महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती मनाई गई सभी लोग सामुदायिक गोंडवाना भवन तहासील समीप एकत्रित हो कर रैली के माध्यम से कार्यक्रम स्थल सुभाष चौक लांजी बस स्टैंड लांजी के पहुंच कर संविधान दिवस मनाया गया, जन जाग्रति मंच लांजी के तत्वधान में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के छाया चित्रा पर माल्या अर्पण किया गया तथा अतिथि गणों का पुष्प माला से सुवागत किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट सविता बेदरकर (महाराष्ट्र) , जिजाऊ ब्रिगेड (गोंदिया), विसेष अतिथि इंजीनियर भुवन सिंह कोहराम, विश्वनाथ वाकड़े , मुख्य वक्ता सावन कटरे , प्रदेश संगठक ओ बी सी महाराष्ट्र, कार्यक्रम अध्यक्ष मानिक पांचे मरार माली समाज लांजी, कार्यक्रम संचालन राजकुमार नागेश्वर महासचिव , धनीराम इनवाती , सरोज गजबिये , ज्योति ईश्वर उमरे , शशि बौद्ध, माया रहमतकर , डाक्टर ऋतु खरोले , ऋषिकेश घोरमारे , चुन्नेलाल हरदे, विजय वारे, विजय सोनवाने , धर्मशीला मेश्राम , पूनम आसटकर , दिनू उईके , यशवंत लिल्हारे , एम के बौद्ध , पी डी भालाधरे , के के भालाधरे , रामप्रसाद पांचे, सीताराम बड़में, भरत बड़मे , सालिकराम पार्धी, मोतीराम उइके, श्रवण उइके, बी आर वाकड़े, खेमराज मचिरके , कुसमन बाई इनवाती, दिनेश मानकर , लखनलाल मानकर, एवम् ऊक्त कार्यक्रम में संविधान जनजागृति मंच लांजी के अध्यक्ष राजकुमार कर्राहे के द्वारा संविधान दिवस की सफत दिलाई गई लांजी इस कार्यक्रम में लांजी क्षेत्रवासियों की उपस्तिथि भारी मात्रा रही।
लांजी से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए दिलीप जामरे की रिपोर्ट
बालाघाट जिले में संविधान जन जाग्रति मंच लांजी ने मनाया संविधान दिवस : Khabar 24 Express